SINGRAULI – पुलिस अधीक्षक ने बैंक प्रबंधको के साथ की बैठक, बैंक एवं ए.टी.एम. की सुरक्षा का लिया जायजा
वैढ़न,सिंगरौली। सोमवार को पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा रूस्तम जी कॉन्फ्रेंस हाल में जिले में स्थापित सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक के साथ बैंक एवं ए.टी.एम. की सुरक्षा के संबंध में बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में श्री राजाराम धाकड, उप पुलिस अधीक्षक आजक एवं बैंक के शाखा प्रबंधकगण उपस्थित रहे। इस दौरान बैंकों के शाखा प्रबंधक को सुरक्षा मानकों के प्रति सचेत रहने के लिए कहा गया। बैंकों के बाहर व भीतर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा सक्रिय सुरक्षा गार्ड तैनात किये जाने हेतु हिदायत दी गयी।
पुलिस अधीक्षक ने शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि समय-समय पर बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों की रोकटाक एवं पूछताछ किया जावे एवं बैंक परिसर मे आने का मुख्य कारण पूछा जावे। बैंक जिस भवन में संचालित है उस भवन का निरीक्षण बारीकी से कर लिया जावे तथा इंजीनियर की मदद से भवन की गुणवत्ता का ऑडिट कराया जावे। बैंक का भवन पूर्ण रूप से सी.सी.टी.व्ही कैमरे में कवर हो। सी.सी.टी.व्ही. कैमरो की क्वालटी, रिर्काडिग का नियमित रूप से समीक्षा किया जावे। अलार्म सिस्टम को दुरूस्त किया जाये ताकि बैंक प्रबंधन की ओर से संबंधित थाने के थाना प्रभारी एवं बीट प्रभारी भी किसी प्रकार की अप्रिय गतिविधि कुचेस्टा एवं असुरक्षा की स्थिति का भान होते ही तत्काल अलार्म मैसेज से सूचित हो सके। बैंक एवं ए.टी.एम. में सुरक्षा गार्ड का वैरिफेकशन हो जो उन्हे आर्म्स उपलब्ध कराया जाता है तो लायसेंस नवीनीकृत हो। सुनश्चित करे कि प्रत्येक सुरक्षा गार्ड किसी भी प्रकार का नशे का सेवन न करे। सुरक्षा गार्ड की शिफ्ट एवं रोस्टर निर्धारित हो एवं उनकी डियूटी का रिकार्ड रखा जाये। सुरक्षा गार्ड के रोस्टर चार्ट की प्रति नजदीकी पुलिस थाना में भी उपलब्ध कराई जाये।आमजनता से सुरक्षा गार्ड का व्यवहार अच्छा हो। जबकि नया गार्ड भर्ती करे या बदली करे उसकी जानकारी शीघ्र पुलिस को दिया जावे तथा उसका वैरिफिकेशन कराया जावे। बैंक के साथ-साथ ए.टी. बूथ पर गार्ड आवश्यक रूप से रखा जावे। एटीएम कक्ष पर पारदर्शी शटर या फिर जाली वाला अर्थात ग्रिल शटर लगाई जाये, ताकि रात के समय एटीएम कक्ष के अंदर रहने वाला व्यक्ति दिखाई दे सके।