SINGRAULI- हिंडाल्को से प्रताड़ित सफाईकर्मी ने जन सुनवाई में लगाई जिला कलेक्टर सिंगरौली से गुहार,
जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर दी गई भद्दी भद्दी गालियां
जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर दी गई भद्दी भद्दी गालियां
अधीक्षक सिंगरौली के पास जा पहुंचा है। मामले में क्या कुछ कार्यवाही देखने को मिलती है यह अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा।
अमन संवाद / सिंगरौली :- गौरतलब हो कि पूरा मामला बरगवां थानाक्षेत्र के हिंडाल्को महान बरगवां का है। जहां सुरक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत सफाईकर्मी रामकुमार साकेत नामक व्यक्ति के साथ रितेश सिंह नामक व्यक्ति ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर भद्दी भद्दी मां बहन की गालियां देकर भगा दिया गया और पंच भी बंद कर दिया गया है । जिसकी वजह से ड्यूटी बंद होने के कारण गरीब सफाईकर्मी अब आत्महत्या की कगार पर आ गया है। बतादें कि हिंडाल्को महान का छोटे कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करना और प्रताड़ित करना मानो आम बात सी हो गई है। बहरहाल पूरा मामला बरगवां पुलिस के साथ साथ हरिजन थाना वैढन और पुलिस
- वही पीड़ित ने जन सुनवाई में जिला कलेक्टर सिंगरौली को भी लिखित शिकायत देकर गुहार लगाई है। पीड़ित ने कहा कि अगर हमे नौकरी नहीं मिलती और कार्यवाही नही होती है तो मैं आत्महत्या कर लूंगा क्यू कि मेरे बाल परिवार हमारे सामने जब तड़प तड़प कर मरेंगे तो इससे अच्छा है कि यह सब देखने के लिए मै ही न रहूं। बहरहाल जन सुनवाई में जिला कलेक्टर ने मामले में संबंधित अधिकारी को कार्यवाही का निर्देश दिया है।