देवसरसिंगरौली

SINGRAULI – राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी हेतु आयोजित हुई बैठक

सिंगरौली/- दिनांक 13 मई 2023 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु श्री आर.एन.चन्द प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली की अध्यक्षता में अपरान्ह 02:30 बजे से उनके विश्राम कक्ष में क्लेम प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण हेतु संबंधित न्यायाधीशगण,अधिवक्तागण एवं बीमा कंपनी के अधिवक्तागण के साथ बैठक आयोजित की गई।उक्त बैठक में विचार विमर्श करते हुये माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में क्लेम प्रकरणों की संख्या में वृद्धि हेतु आवश्यक प्रयास करने के आवश्यक निर्देश दिए गये।

विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

वहीं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा जारी कार्ययोजना वर्ष 2023-24 अनुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.एन.चन्द के निर्देशानुसार एवं सचिव अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 24 अप्रैल 2023 को आँगनवाडी केन्द्र नवजीवन विहार सेक्टर नं.5 में पीड़ितों को विधिक सेवाओं के साथ-साथ नशा उन्मूलन हेतु विशेष विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।उक्त कार्यक्रम में अतुल सेन जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा नशा पीड़ितों को नशा करने से होने वाले नुकसानों के बारे में सचेत करते हुये आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।उन्होंने कहा कि नशे के सेवन से व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक नुकसान होता है।अतः जीवन में कुछ हासिल करना है तो नशे से दूर रहना होगा।उन्होंने विधिक सहायता एवं सलाह विषय पर जानकारी देते हुये कहा कि ऐसा हर व्यक्ति जो न्यायालय में केस लड़ने के लिये वकील नियुक्त नहीं कर सकता है तो उसे निःशुल्क विधिक सहायता का लाभ पात्रतानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से दिलाया जाता है।वहीं शिविर दौरान उपस्थित जनों को दिनांक 13 मई 2023 को आयोजित होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जागरूक किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में महिलायें,आँगनवाडी कार्यकर्ता एवं पैरालीगल वालेंटियर्स श्रीमती सुमित्रा सिंह उपस्थित रहीं।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

इण्डिया टीवी एमपी तक

लाले विश्वकर्मा, "इंडिया टीवी एमपी तक" डिजिटल न्यूज़ पोर्टल के प्रधान संपादक और संस्थापक सदस्य हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में कई वर्षों का अनुभव है और वे निष्पक्ष एवं जनसेवा भाव से समाचार प्रस्तुत करने के लिए जाने जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button