सिंगरौली

SINGRAULI – लंबे समय से फरार वारंटियों की सूचना देने वाले आम जन को एसपी मो. यूसुफ कुरैशी पुरस्कार से करेगे सम्मानित..ट्वीट कर कही यह बात -पढ़ें पूरी खबर

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क- Singrauli Police मो. यूसुफ कुरैशी पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली (Mo. Yusuf Qureshi Superintendent of Police District Singrauli) द्वारा फरार वारंटियो की समीक्षा की गई तो पाया गया कि जिले में 419 फरार वारंटी जो काफी लम्बे समय से फरार है। जिन्हे काफी समय से प्रयास के बावजूद भी अभी तक (Could not be produced before the Hon’ble Court.) माननीय न्यायालय के समक्ष पेश नही किये जा सका है। ऐसे फरार वारंटियों को विशेष अभियान चलाकर धरपकड सुनिश्चित की जायेगी। ऐसे वारंटियो की सूची निम्नानुसार संलग्न है

पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनता से यह अपील की गई है कि उपरोक्त सूची में नामांकित फरार वारंटियों की जानकारी किसी भी आम व्यक्ति को हो तो वह पुलिस कन्ट्रोल रूम मोबाईल नंबर- 7049134457, दूरभाष- 07805-234700 अथवा स्थानीय पुलिस थाना / पुलिस चौकी पर सूचित करे। पुलिस प्रशासन की ओर से यह आश्वस्त किया जाता है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता गुप्त रखा जायेगा। यदि आम जन इस कार्य हेतु जिला पुलिस बल को सहयोग प्रदान करता है तो प्रत्येक फरार वारंटी के लिये उद्घोषित पुरस्कार की राशि से संबंधित आम व्यक्ति को सम्मानित किया जाऐगा।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button