थाना के सामने हाईवा की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौतसरई में हुआ हादसा,गुस्साये लोगों ने शव सड़क पर रखकर किया जाम
थाना के सामने हाईवा की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत
सरई में हुआ हादसा,गुस्साये लोगों ने शव सड़क पर रखकर किया जाम
सिंगरौली 22 अपै्रल। सरई थाना के ठीक सामने हाईवा एवं मोटर साइकिल के बीच हुई सीधी भिड़ंत में एक अधेड़ की जान चली गयी। यह हादसा शनिवार की रात करीब 8.45 बजे होना बताया जा रहा है। गुस्साये ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया है। पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक सरई के 50 वर्षीय चुन्नीलाल जायसवाल मोटर साइकलि में सवार होकर अनियंत्रित तरीके से चलाते हुए जा रहा था कि सामने से तेज गति से आ रहा हाईवा थाना के समीप टकरा गया। जिससे अधेड़ व्यक्ति घायल हो गया और पुलिस फौरन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई ले गयी। कुछ देर बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी में बताया गया कि इस हादसे के बाद लोग पुलिस पर ही गुस्सा उतारते हुए अस्पताल पहुंच शव को जबरन उठाकर सड़क पर लाया और शव को सड़क पर रखते हुए जाम लगा दिया। नगर वासियों का आरोप है की परिजनों को वगैर सूचना दिये शव को क्यों उठाया? जबकि पुलिस का कहना है कि चुन्नीलाल गंभीर रूप से घायल था और वह तड़प रहा था। आनन-फानन में अस्पताल ले जाना जरूरी था। फिलहाल लोगों ने शव को सड़क पर रख हंगामा करते रहे।
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे हैं इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क पर