SINGRAULI – अवैध खनिज का परिवहन करने पर गोरबी चौकी पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही
गोरबी पुलिस की बड़ी सफलता
अवैध खनिज का परिवहन करने पर गोरबी चौकी पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही
मोहम्मद यूसुफ कुरैशी भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक महोदय् सिंगरौली के कुशल निर्देशन में एवं श्री शिवकुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, श्री राजीव पाठक एस.डी.ओ.पी. सिंगरौली, श्री यू.पी. सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी मोरवा के कुशल मार्ग दर्शन पर शीतला यादव चौकी प्रभारी पुलिस चौकी गोरवी को मिली बड़ी कामयावी ।
पुलिस चौकी गोरबी थाना मोरवा द्वारा अवैध खनिज के विरुद्ध की गई कार्यवाही जप्ती मशरुका- 1- एक सोनालिका ट्रैक्टर क्र. MP53-M-1947 DI35 RX इंजन नंबर 3100
FL53H509540F3 चेचिस नंबरIYASU51337053 मय विना रजिस्ट्रेशन नंबर ट्राली कीमती करीब 400000 रुपये का जिसमें करीब 3000 रुपये का वोल्डर लोड है कुल कीमती 403000 /- रूपये का 2- एक स्वराज ट्रेक्टर विना रजिस्ट्रेशन नंबर नीले रंग का 834 XM इंजन नंबर 331008 SAK06457 चेचिस नंबर MBNAG26AAKTK65531मय विना रजिस्ट्रेशन नंबर ट्राली कीमती करीब 400000रुपये का जिसमें करीव 3000 रुपये का वोल्डर लोड है कुल कीमती 403000 /- रुपये का
घटना के दौरान कस्वा भ्रमण एवं ग्राम गस्त मुखविर से प्राप्त सूचना पर क्रमसः 1- आरोपी ट्रैक्टर चालक सूरज वैगा पिता रामखेलावन वैगा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम फुलझर थाना मोरवा जिला सिंगरौली (म.प्र.) के द्वारा दिनांक 21/04/2023 के 10.45 बजे अवैध रुप से ट्रेक्टर की ट्राली में पत्थर वोल्डर लोड कर परिवहन करते पाये जाने पर घटना स्थल- ग्राम नौटिया NCL ब्लाक बी गोरवी डम्पिंग एरिया पुलिस चौकी गोरवी थाना क्षेत्र मोरवा से तथा 2- आरोपी ट्रैक्टर चालक मनोज अगरिया पिता गहरू अगरिया उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम फुलझर थाना मोरवा जिला सिंगरौली (म.प्र.) के द्वारा दिनांक 21/04/2023 के 11.30 बजे अवैध रुप से ट्रेक्टर की ट्राली में पत्थर वोल्डर लोड कर परिवहन करते पाये जाने पर घटना स्थल- ग्राम गोरवी बस्ती पुराना मैग्जीन के पास पुलिस चौकी गोरवी थाना क्षेत्र मोरवा से पृथक पृथक जप्त कर आरोपी चालकों के विरुद्ध पृथक पृथक अपराध धारा 379,414
भा.द.वि. एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है । अपराध क्रमांक व धारा- अप.क्र. 292/2023, अप.क्र. 293/2023 धारा 379,414 भा.द.वि. एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम
आरोपी- 1- आरोपी ट्रैक्टर चालक सूरज वैगा पिता रामखेलावन वैगा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम फुलझर थाना मोरवा जिला सिंगरौली (म.प्र.) 2- आरोपी ट्रेक्टर चालक मनोज अगरिया पिता हरु अगरिया उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम फुलझर थाना मोरवा जिला सिंगरौली (म.प्र.)
सराहनीय भूमिका- उप निरी. शीतला यादव, सउनि सतीश दीक्षित, प्र.आर. 423 राजबहोर प्रजापति,
प्र.आर. 352 नरेन्द्र यादव