SINGRAULI -पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ जी का सिंगरौली में मई माह में दौरा संभव
आम सभा के साथ महत्व पूर्ण विषयों एवम संगठन की मजबूती पर देवसर में होगी बैठक…
सिंगरौली, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी इस समय चुनावी मोड में आ चुकी है, एक ओर कांग्रेस नेतृत्व द्वारा अपने वरिष्ठ एवम आइकॉन नेताओं को कर्नाटक चुनाव में उतार चुकी है वही प्रदेश स्तर की कमान राष्ट्रीय एवम प्रदेश के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ जी ने संभाल रखी है!! चुनावी मोड में आ चुका प्रदेश नेतृत्व अब संगठन की मजबूती,बूथ स्तर पर कार्यकर्ता, तथा हर जिले में स्थानीय स्तर पर ठोस मैनेजमेंट की रूप रेखा बनाने में जुट गया है!! जनपद सिंगरौली सदैव से कांग्रेस का गढ़ रहा है, अतएव इस जनपद पर प्रदेश नेतृत्व का फोकस भी ज्यादा है!! अभी सत्याग्रह आंदोलन में प्रदेश एवम राष्ट्रीय स्तर के नेताओ ने एक सफल आंदोलन किया था जिसे यहां की एकजुटता व संगठन की मजबूती के नजर से देखा जा रहा है!! एक मौखिक वार्ता में जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवम म. प्र कांग्रेस कमेटी परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने बताया कि भोपाल में रोजा इफ्तार कार्य क्रम में माननीय कमल नाथ जी से मुलाकात के दौरान सिंगरौली आने का अनुरोध किया जिसके लिए कमलनाथजी से स्वीकृति प्राप्त हो गई है, मई माह में कमलनाथ जी मुख्य आतिथ्य में एक विशाल आम सभा व संगठन एवम चुनावी प्रबंधन पर बैठक होगी !! इस स्वीकृति से कांग्रेस जनों में काफी हर्ष है तथा स्थानीय नेताओं द्वारा आभार प्रकट किया गया है!!