सिंगरौली -पुलिस चौकी सासन ने 05 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी को किया गिरफतार।
05 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 10,0000 रूपये
ऊर्जांचल न्यूज़ (बैढ़न) : पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी शासन संदीप नामदेव को बड़ी कामयाबी मिली जब 5 किलो अवैध गांजा के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार।
मिली जानकारी के अनुसार दिनाँक 18/04/2023 को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम सिद्धिकला का दयाशंकर बैस पिता रामनरायण बैस राजश्री गुटखा के नीले रंग के कपड़े कें झोला में मादक प्रदार्थ गांजा आजाद मोढ़ से अपने घर सिद्धीकला रात करीबन ढेड़ बजे आने वाला है।जिसकी घेरा बंदी कर पकड़ा जा सकता है।
सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया बाद चौकी प्रभारी सासन अपनी पुलिस टीम साथ लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर ग्राम सिद्धीकला में संदेही के घर के पास पहुंच कर छुपा हासिल करते हुए पुलिस बल की टीम लगाई गई। कुछ समय बाद संदेही आजाद मोड़ की तरफ से आता दिखाई दिया जो दाहिने हाथ में एक झोला लिए दिखाई दिया घेराबंदी कर हिकमत अमली से पकड़कर उस व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो वह अपना नाम दयाशंकर बैस पिता रामनारायण बैस उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम सिद्धि कला चौकी शासन थाना बैढ़न जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश का निवासी होना बताया गया। जो अपने साथ एक नीले रंग के राजश्री पान मसाला लेख कपड़े के झोले में 05 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा लिये पकड़ा गया अवैध मादक पदार्थ गाजा के संबंध में आरोपी दयाशंकर बैस से पूछताछ की गई तो उक्त गांजा को पिंटू बैस पिता गीता बैस से खरीदना व उसके साथ व्यापार करना बताया गया तो पुलिस द्वारा मौके पर दयाशंकर बैस को मादक प्रदार्थ गांजा के साथ पकड़ कर धारा 8/20बी,29 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही बाद न्यायालय पेस किया गया ।
सराहनीय भूमिका उनि. संदीप नामदेव, सउनि. विजय अग्निहोत्री, प्र.आ. संजय यादव, श्यामसुंदर बैस, आलोक चतुर्वेदी, सुरेन्द्र पाण्डे, इंद्रभान बागरी, फूल सिंह, अरविंद्र सिंह, आर. राजकुमार शाक्य, हेमराज पटेल, प्रवेश तिवारी, लल्लू सिंह, मनोज गौतम की सराहनिय भूमिका रही ।