सिंगरौली मुहेर में 132 वीं अंबेडकर जयंती उपलक्ष्य पर डॉक्टर बाबा साहब जी का प्रतिमा स्थापित किया गया
सिंगरौली:-ग्राम मुहेर में 132 वीं अंबेडकर जयंती बहुत ही हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया! अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर डॉक्टर बाबा साहब जी का प्रतिमा स्थापित किया गया और साथ ही भव्य विशाल सोभा यात्रा निकाली गई, संकृति कार्यक्रम एवं विरहा का आयोजन प्रस्तुत किया गया जिसमें मुहेर वासीयों को एक नई उम्मीद एवं चेतना मिली, यह कार्यक्रम समस्त मुहेरवासियों के द्वारा ही सफल रहा…!जिसमें अतिथि रहे, श्री राम मिलन भारती,श्री देओबली सिंह,पूर्व पार्षद ठाकुर प्रसाद, संजय कुमार साकेत हरीश चंद्र वर्मा,श्याम सुंदर साकेत, विजय भारती,मनीष माही, दशरथ प्रसाद, दयाराम भारती,राम सिंह, राजमोहन अंबेडकर,शिव प्रसाद,अक्षय कुमार, प्रिंस यादवएवं समस्त कार्यकर्तागण शामिल रहे!
संजय सागर का सपना हुआ साकार बहुत दिनों से सपना रहा अपने ग्राम मुहेर में डॉक्टर बाबा साहब जी का प्रतिमा स्थापित करना, जो कि आज वो सपना समस्त मुहेरवासियों के द्वारा सफल कराया