SINGRAULI – पंडित संतशरण भट्ट बने जिला संयोजक, दीपक चौबे सह संयोजक मनोनीत
हिंदू जागरण मंच की प्रांत योजना बैठक आयोजित
रविवार को जबलपुर के पाटीदार भवन में हिंदू जागरण मंच की प्रांतीय योजना बैठक आयोजित हुई, जो सुबह 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कुल 4 सत्रों में संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय संयोजक अशोक प्रभाकर जी राष्ट्रीय सह संगठन देवेंद्र जी क्षेत्र संयोजक राजीव दंतोडिया जी प्रदेश संगठन मनीष जी प्रांत संयोजक अनूप जी प्रांत संपर्क अधिकारी कौशलेंद्र जी का पाथेय सभी कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ।
उक्त बैठक में प्रांत कार्यकारिणी विभाग कार्यकारिणी तथा समस्त जिला कार्यकारिणी उपस्थित रहे जिसमें सिंगरौली जिले के विभाग अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल जी महामंत्री पंडित संत शरण भट्ट जी सहित दर्जनों कार्यकर्ता शिरकत किए, योजना बैठक में नवीन जिम्मेदारियां सौंपी गई साथ ही पूर्व की कार्यकाणीयो को भंग कर दिया गया। जिसमें प्रांत संयोजक अनूप सिंह द्वारा सिंगरौली जिला संयोजक पंडित संत शरण भट्ट तथा सहसंयोजक दीपक चौबे को मनोनीत किया गया,
साथ ही जिला संयोजक श्रीभट्ट ने पूर्व की सभी कार्यकारिणी को भंग कर दिया और नए कार्यकारिणी की घोषणा शीघ्र ही करने की बात रखी।