शौच के लिए गया युवक पैर फिसलने से तालाब में डूबा हुई मौत

इंडिया टीवी एमपी तक
शौच के लिए गया युवक पैर फिसलने से तालाब में डूबा हुई मौत
पुलिस प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से निकाला शव
इंडिया टीवी एमपी तक –
नगर के इटावा रोड नगला भूपाल स्थित तालाब में शौच के लिए गया है युवक पैर फिसलने से तालाब में डूब गया युवक की हुई मौत मामला नगर के भदेसरा मोहल्ला निवासी राजकपूर पुत्र श्री कृष्ण शौच के लिए नगला भूपाल में बने तालाब के पास गया जहां पैर फिसलने के कारण युवक तालाब में डूब गया राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी उदयवीर मलिक तहसीलदार लालता प्रसाद नगर चेयरमैन सोनी शिवहरे समाजसेवी डॉ गुरुदत्त सिंह एवं सुशील कुमार यादव उर्फ बल्लू तथा रवि कुमार बाल्मीक मौके पर पहुंच गए तालाब में युवक की खोजबीन शुरू कर दी लेकिन तालाब गहरा होने के कारण पुलिस प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से 1 घंटे के अथक प्रयास के बाद युवक का शव तालाब से निकाला शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।













