सिंगरौली
सिंगरौली बेमौसम बारिश ने मचाई तबाही तेज हवाओं के साथ गिरे ओले खड़ी फसल हुई चौपट
सिंगरौली जिले के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई और इसके साथ ओले भी गिरे हैं इस बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों का काफी नुकसान हुआ है।
जिले के नगवां, कर्सुआ, माड़ा, भुरकुड़, ओखरावल, बसौरा, मलगा, समेत कई इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरे हैं। जिस पौधे पर ओला गिरता है वह पौधा टूट कर नष्ट हो जाता है साथ ही पकी हुई गेहूं की फसल में पानी और साथ में हवा चलने से गेहूं की फसल गिर जाती है जिससे की पैदावार 50% से ज्यादा कम हो जाती है। फिलहाल मौसम हो रही इस बारिश से लोगों के लिए ठंडक तो वापस जरूर आई है लेकिन अनाज व सब्जियों की फसल को नुकसान भी हो रहा है। जिन किसानों का फसल बारिश और ओला से नुकसान हुआ है उन किसानों का मौके पर जाकर जांच कर सरकार उचित मुआवजा दे।
सिंगरौली से जय कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट
संपर्क सूत्र मोबाइल नंबर
6260481571
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1