SINGRAULI – समस्त पात्र बहनों को लाडली बहना योजना का मिले लाभ, भाजपा कार्यकर्ता सुनिश्चित करें: राम सुमिरन गुप्ता – इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़
सिंगरौली: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली के समस्त कार्यकर्ताओं एवं महिला कार्यकर्ताओं को आग्रहपूर्ण निर्देश जारी किया है कि मध्यप्रदेश सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना लाडली बहना योजना से प्रत्येक पात्र बहनो को जोड़ने का कार्य करें।
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ हमारे समाज की प्रत्येक पात्र बहन को मिले ये हम सभी का नैतिक दायित्व है। हमारी समस्त महिला कार्यकर्ता इस अभियान को सफल बनाने मे अपनी विशेष भूमिका निभायें ऐसा जिलाध्यक्ष ने आग्रह किया है।
जिलाध्यक्ष ने निर्देश दिया है हमारे समस्त कार्यकर्ता चाहे वो नगरीय निकाय के हों या ग्रामीण निकायों मे निवासरत हों वो ये सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र माता एवं बहनें इस योजना से वंचित न रहे। हमारे कार्यकर्ता सभी बहनों को इस योजना मे जोड़ने के लिये सहयोगी के रूप मे कार्य करें तथा शासन स्तर से तैनात किये गये कर्मियों से समन्वय स्थापित कर एवं अधिकृत आन लाइन सेंटरों मे जाकर नामांकन प्रक्रिया मे अपना योगदान दें।
सभी पात्र बहनों का नामांकन करवायें तथा उनका इ -केवाईसी करवाने मे उनकी मदद करें, जिन बहनो का बैंक खाता नहीं है उनका तुरंत जन धन खाता खोलने मे उनकी सहायता करें तथा जिन बहनों का समग्र एवं आधार लिंक नहीं है उनका आधार तत्काल समग्र से लिंक करवाने मे भी मदद करें।
योजना के बारे मे अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें ताकि कोई भी पात्र महिला इस लाभ से वंचित न रहे। कार्यकर्ता इस बात का भी ध्यान रखें कि कोई पात्र छूटने न पाये तथा कोई भी अपात्र इस योजना का अनुचित लाभ ना ले सके। जिलाध्यक्ष जी ने कहा कि हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता ही नारी सशक्तिकरण तथा नारी आत्मनिर्भरता की है। एक बेटी के जन्म से लेकर उसके लालन पालन, उसकी शिक्षा दीक्षा, उसके रोजगार, उसके विवाह से लेकर उसके मातृत्व तक के लिये हर स्तर पर योजनाओं का श्रृजन हमारे मुख्यमंत्री जी ने किया है।
नारी तू नारायणी के भाव से हमारे शिवराज जी प्रदेश की बेटियों एवं बहनो की सेवा मे हर स्तर पर प्रयासरत हैं। बेटियों के लाडले मामा एवं बहनो के भाई तथा माताओं के बेटे बन कर आज हमारे मुख्यमंत्री जी काम कर रहे हैं ।
नारी सशक्तिकरण एवं नारी सम्मान के पैमाने पर आज मध्यप्रदेश देश का अग्रणी राज्य है। हम सब कार्यकर्ताओं को इस नेक मुहिम मे अपने मुख्यमंत्री जी का साथ देना है और उनके हांथों को मजबूत करना है तथा मुख्यमंत्री जी के इस महाभियान मे सहयोगी बनना है।
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे हैं इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क पर