सिंगरौली हरिजन बस्ती मोहल्ला के सड़क में भरा पानी पैदल चलने लायक भी नहीं,रहवासी परेशान,अभी तक नहीं बनीं नालियां।- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़
सिंगरौली 22 मार्च नगर निगम वार्डों का समुचित विकास करने का दावा करता है और इनके दावे में कितना दम है इसका जीता जागता उदाहरण वार्ड के हरिजन बस्ती मोहल्ले का है। जहां बारिश के साथ-साथ घरों का पानी सड़क पर जमा हो रहा है। सड़क में पानी के जमाव होने से पैदल चलने लायक भी नहीं है।
दरअसल जिला मुख्यालय के चंद कदम दूर वार्ड के हरिजन बस्ती मोहल्ला समस्याओं से जकड़ा हुआ है। आलम यह है कि इस मोहल्ले में पक्की सड़क के साथ-साथ नाली का भी टोटा है। मोहल्ले वासियों ने बताया कि एक दशक पूर्व आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया था। जहां आरसीसी सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। रहवासियों की मांग पर सड़क के गड्ढों में भस्सी डाली गयी। लेकिन अब इन दिनों यह सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं है। बारिश के साथ-साथ घरों का पानी इसी सड़क पर जमा हो रहा है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। लिहाजा मोहल्लेवासी इसी गंदे पानी से चलकर अपने गन्तव्य की ओर पहुंच रहे हैं। दिनमान किसी तरह चल भी जा रहा है रात के समय घर पहुंचने के लिए काफी सोचना पड़ता है। यह समस्या काफी दिनों से है। रहवासियों ने यह भी बताया कि नाली निर्माण के लिए कई बार ननि के अधिकारियों का भी ध्यान आकृष्ट कराया गया। कोरा आश्वासन के अलावा कुछ भी हाथ नहीं लगा है। रहवासियों ने मेयर, ननि अध्यक्ष, पार्षद एवं निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क का कार्य एवं नाली निर्माण की मंजूरी दिलाये जाने की मांग की है।