सिंगरौली रिलायंस (कृष्ण बिहार) पुनर्वास कॉलोनी समस्याओं को लेकर कोल माइंस के गेट पर धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन जारी Draft

दिनांक 17 मार्च 2023 को सुबह 4:00 बजे भोर से लेकर अनिश्चितकालीन रिलायंस कोल माइंस के गेट पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। सिंगरौली जिले के ग्राम नवगढ़ ,अम्लोरी, मुहेर, के विस्थापित वालों ने अपनी अपनी समस्या को लेकर कोल माइंस के गेट पर चक्का जाम हड़ताल धरना प्रदर्शन अभी तक जारी रहा। विस्थापित वालों को रोड लाइट पानी सुलभ कंपलेक्स यह सब देने के लिए रिलायंस 2010 से एग्री हुआ था लेकिन अभी तक कोई सुविधा नहीं दिया।
सबसे बड़ी समस्या रिलायंस पुनर्वास कृष्ण विहार कॉलोनी sector-d की है यहां पर पानी पीने के लिए तड़प रहे हैं कोई सुविधा नहीं है जब तक रिलायंस के विस्थापित वालों को समस्याओं का हल नहीं किया जाएगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
मौके पर नवानगर थाना के पुलिस प्रशासन भी मौजूद है।
मानवाधिकार जन सेवा एसोसिएशन के वार्ड अध्यक्ष श्री- अनिल साकेत
और मानवाधिकार के सदस्य गण- श्री राम पुकार विश्वकर्मा, बाबूराम साकेत, उमेश पाल, रमाकांत विश्वकर्मा, रामानंद विश्वकर्मा,
मानवाधिकार जन सेवा एसोसिएशन से सिंगरौली जिला के मीडिया प्रभारी- श्री जयकुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट
संपर्क करें मोबाइल नंबर
6260481571