बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़सिंगरौली

सिंगरौली – दो बड़े बकायेदारों की दुकानें सीज,340 उपभोक्ताओं के काटे गये कनेक्शन एमपीईबी शहरी क्षेत्र की कार्रवाई से बकायेदारों में मचा हड़कम्प,मोरवा,बैढऩ में 15 टीमें गठित

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ सिंगरौली – एमपीईबी शहरी क्षेत्र बैढऩ एवं मोरवा जोन में एमपीईबी अमले ने बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आज तीन बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसा है। इस कार्रवाई में शाहपुर रोड ढोटी में एक दुकान को सीज किया है। वहीं 340 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन भी विच्छेद कर दिये गये। एमपीईबी के इस कार्रवाई से बकायेदार उपभोक्ताओं में हड़कम्प मच गया है।
इस संबंध में एमपीईबी शहरी क्षेत्र बैढऩ के कार्यपालन अभियंता अजीत सिंह बघेल ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा लगातार बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। जिसके तहत आज 14 मार्च को शाहपुर रोड ढोटी में 172000 बकाया होने के कारण डीआरए की कार्रवाई के अंतर्गत दुकान में ताला लगाकर सीज कर दिया गया। रामलीला मैदान के पीछे 71499 बकाया राशि होने के कारण समर्सिबल पंप जप्त कर लिया गया। कॉलेज मोड़ में दुकान में 71000 बकाया होने के कारण दुकान में तालाबंदी की कार्रवाई की गई तथा शहरी क्षेत्र बैढऩ में 9 टीमें, मोरवा में 6 टीमें लगाकर बकायेदारों के 340 कनेक्शन काटे गए। उपरोक्त कार्रवाई से डिफाल्टर बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप की स्थिति बनी रही और 14 मार्च के दिन 1000 से अधिक बिजली उपभोक्ताओं ने अपनी बकाया राशि का भुगतान किया है। जैसे-जैसे मार्च के दिन निकलते जा रहे हैं, विद्युत विभाग का अमला कार्रवाई तेज करता जा रहा है बचे हुए 16 दिन में लगातार कार्रवाई का दौर चलता रहेगा। जैसा कि वरिष्ठ कार्यालयों से बकाया राजस्व वसूली करने का दबाव लगातार अधिकारियों पर बढ़ रहा है और माह मार्च के लिए दिए गए लक्ष्य की पूर्ति नहीं होने पर कठोर कार्रवाई के संकेत भी दिए गए हैं।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button