सिंगरौली आखिर किसके सरक्षण में फल-फूल रहा नशे का अवैध कारोबार गिरफ्त में युवा पीढ़ी, हो रही बर्बाद
सिंगरौली आखिर किसके सरक्षण में फल-फूल रहा नशे का अवैध कारोबार गिरफ्त में युवा पीढ़ी, हो रही बर्बाद
नवानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदगांव में चल रहा है अवैध नशे का कारोबार धड़ल्ले के साथ
सिंगरौली जिला मुख्यालय के इर्दगिर्द बसे गांव में नशे का अवैध कारोबार चरम पर हैं। जिसमें नवानगर,नंदगाँव, चन्द्रमा टोला, कचनी,गनियारी, बलियरी,जमुआ,आदि गांवों में ड्रग्स, गांजा,शराब,चरस,अफीम जैसे जहरीले पदार्थो की बिक्री खुलेआम हो रही हैं। जिसको लेकर समाज में कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। उक्त जहरीले व नशीले पदार्थों की बिक्री से जहाँ गांवों का माहौल खराब हो रहा है वही युवा पीढ़ी भी नशे की लत के आदी होते जा रही हैं। जिससें कई ऐसे परिवार है, जो उजडऩे की कगार पर है। सूत्रों की माने तो हर क्षेत्र के नवानगर,नंदगाँव, कचनी,गनियारी, व बलियरी में जिस प्रकार से घरों में दुकान खोलकर बेधड़क अवैध नशे की पदार्थ बेची व खरीदी जा रही है, जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि मानो कारोबारियों में पुलिस का जरा सा भी भय नहीं है। यहां क्षेत्र का कोई भी जागरूक व्यक्ति छेत्र में बिक रहे अवैध नशीले पदार्थो की धरपकड़ व पुलिसिया कार्रवाई पर दावे के साथ सवाल उठा सकता है। बताया जाता है कि यह धंधा अर्से से चल रहा है। जबकि उपरोक्त सभी गांव, थाना चौकियों के काफी करीब हैं। इसके बाद भी पुलिस इस पर अंकुश लगाने की जहमत नहीं उठाती ऐसा ही नवानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगातार घरों में एवं दुकानों में छोटे-छोटे बच्चों को नशे की लत में धकेलने का कार्य चल रहा है क्या मजाल कि थाना प्रभारी इन पर अंकुश लगाने में कामयाब हो सके ग्रामीणों का कहना है की साहब अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने के बजाय अनदेखा करते हैं जिस वजह से आजकल की युवा पीढ़ी हो या बच्चे हो क्या महिलाएं हो इन सभी के सामने जिस तरह नशा का सेवन किया जा रहा है इस पर गलत प्रभाव पड़ रहा है तथा पुलिस अधीक्षक के आदेशों को भी यह दरकिनार कर रहे है..
शेष अगले अंक में…