सिंगरौली बधोरा चौकी क्षेत्र में चल रहे अवैध रेत को संरक्षण दे रहै कौन..
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क
सिंगरौली जिले में अवैध रेत पर रोक लगाने को लेकर कई बार फटकार लगा चुके हैं पुलिस अधीक्षक।
सिंगरौली जिला मुख्यालय के 30 किलोमीटर दूर माडा थाना अंतर्गत बधोरा चौकी क्षेत्र में इन दिनों पूरी रात रेत एवं बोल्डर का कारोबार चलता है। वह चौराहों पर तो यह भी चर्चा है कि नशे के नशीले पदार्थों की बिक्री चाहे वह शराब हो गाजा हो आदि नशीले पदार्थ बिक्री हो रहे हैं लेकिन अवैध कार्यों पर बधोरा चौकी प्रभारी रोक नहीं लगा पा रही हैं बधोरा चौकी प्रभारी को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि पूरी रात ट्रैक्टर चलते हैं जिसके बदले में दक्षिणा पुलिस को दिया जाता है। यह तो तय है कि अगर पुलिस को गांधी बाबा की हंसती हुई मुस्कुराती लाल पीली वाली कागज अगर नहीं मिलती तो यह कारोबार चलना मुश्किल होता है लेकिन पुलिस के चौकी के सामने से अगर बोल्डर रेत जैसे अवैध कारोबार चल रहे हो वहीं दूसरी ओर गाजा शराब का बिक्री भी तेजी से चल रहा हैं उस पर कार्यवाही ना करके छोटी मोटी कार्यवाही दिखा कर वाहवाही लूटने में लगी रहती हैं मेडम जी सूत्रों की माने तो कहा जाता है कि मेडम की पकड़ राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों से अच्छा है इसीलिए बधोरा चौकी में आए और अपने चहेते पुलिसकर्मियों को भी बधोरा चौकी मे ला लिया गया है इसके बाद खुलेआम रेत और बोल्डर का कारोबार करवाया जा रहा है। भले ही अपने कारनामे को छुपाने के लिए पुलिस कुछ भी जवाब दे दे परंतु क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार के बारे में जनता देखती है और बोलती भी है जब वहां के लोगों ने बताया जाता है कि पुलिस के इशारे पर पूरी रात यहां पर रेत एवं बोल्डर का कारोबार चलता है । फिर भी पुलिस कार्यवाही अगर नहीं करती है तो कहीं ना कहीं अब सिंगरौली पुलिस पर बड़ा सवाल खड़ा होता है। साफ साफ छवि वाले पुलिस5 अधीक्षक के आदेश का भी अगर चौकी प्रभारी पालन ना करें तो कहीं ना कहीं कानून एवं प्रशासन के नियमों का उल्लंघन होता दिख रहा है।।