पंच के बेटे की घर से बुलाकर हत्या, शव नहर में फेंका, गले में बंधा मिला कपड़ा- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क
हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र में गांव कंवाली की महिला पंच के बेटे को घर से बुलाकर हत्या कर दी गई और शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए नहर में फेंक दिया गया। परिजनों ने तलाश की तो युवक का शव दिल्ली में हैदरपुर हेड पर मिला। मृतक की मां ने बेटे के तीन साथियों पर ही हत्या कर शव खुर्द-बुर्द करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपी युवकों का कोई सुराग नहीं है। एक युवक के परिजन ने भी उसकी गुमशुदगी की शिकायत दे रखी है। मृ़तक का मोबाइल उसके लापता होने के बाद फतेहपुर गांव के युवक के पास मिला है। दिल्ली पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
‘नपुंसक है पति’, सुहागरात पर पति का सच जान शोर मचाने लगी दुल्हन, रात में पहुंची थाने, हुआ ये फैसला
युवक की शादी दो मार्च को इटावा क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी।
गांव कंवाली निवासी पंच बबीता ने शनिवार को खरखौदा थाना पुलिस को बताया कि उसके दो बेटे व एक बेटी है। उसके बड़े बेटे राहुल की बाइक को गांव का ही राहुल 27 फरवरी को मांगकर ले गया था। उसके बाद शाम को राहुल ने उसके बेटे राहुल को फोन कर अपनी बाइक ले जाने को कहा।
राहुल को गांव के प्रमोद की दुकान पर बुलाया था। राहुल प्रमोद की दुकान पर गया तो वहां उनके परिवार का विकास भी मौजूद था। विकास ने उसे बताया कि प्रमोद की दुकान के बाहर राहुल व राहुल कुमार के साथ ही गांव का ही प्रवीन अपनी कार लेकर आया था। उनके साथ गांव थाना खुर्द का यशवीर उर्फ शास्त्री भी था। प्रवीन ने अपनी कार प्रमोद की दुकान में खड़ी कर दी और उसके बाद वे सभी कहीं चले गए थे।
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़