बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

DSP died in Accident: साइकिलिंग के शौकीन थे डीएसपी चंद्रपाल, रोजाना करते थे 50 KM सैर, संघर्ष भरी थी जिंदगी- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क-

साइकिलिंग के शौकीन रहे रतिया के डीएसपी चंद्रपाल बिश्नोई की सड़क हादसे में जान चली गई। अग्रोहा के पास वैगन आर की टक्कर लगने से डीएसपी चंद्रपाल का शनिवार शाम को निधन हो गया। डीएसपी चंद्रपाल में साइकिलिंग को लेकर जबरदस्त जुनून था। वह रोजाना 50 किलोमीटर साइकिल चलाते थे और लोगों को भी स्वस्थ रहने के लिए साइकिलिंग के लिए जागरूक करते थे। उनकी सेवानिवृत्ति 2028 में होनी थी।

करीब 53 साल के डीएसपी चंद्रपाल साइकिल चलाते हुए कभी हिसार तो कभी सिरसा तक जाते थे। शनिवार को भी वह रतिया कार्यालय से काम निपटा कर साइकिलिंग करते हुए हिसार के लिए निकले थे और अग्रोहा के पास कार चालक ने टक्कर मार दी। डीएसपी चंद्रपाल के पास पहले ट्रैफिक पुलिस का कार्यभार था। 29 जनवरी को ही उन्हें रतिया के डीएसपी का चार्ज दिया गया था।

एक महीने में पूरी की थी 10 हजार किलोमीटर की यात्रा
डीएसपी चंद्रपाल का साइकिलिंग के प्रति जोश इस कदर था कि वह दूर दराज के इलाकों में भी साइकिल पर चले जाते थे। करीब तीन महीने पहले उन्होंने एक महीने के दौरान 10 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा की थी। इस दौरान उन्होंने वैष्णो देवी, सालासर, मुकाम धाम, पोखरण, लोंगोवाल, जैसलमेर व जयपुर जैसे रमणीय व धार्मिक स्थलों की यात्रा साइकिल पर ही की थी।

एएसआई के तौर पर शुरू किया था सफर
डीएसपी चंद्रपाल 1994 में एएसआई के पद पर हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए थे। इस दौरान वह प्रदेश के अनेक हिस्सों में अपनी सेवाएं देते रहे। सरकार ने उनको 2013 में डीएसपी के तौर पर पदोन्नति दी थी। वह फिरोजपुर झिरका के भी डीएसपी रह चुके हैं।

हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button