SINGRAULI – जिला स्तरीय सीएससी कार्यशाला का आयोजन
सिंगरौली जिले में आज दिनांक 20/10/2022 को एक दिवसीय जिला स्तरीय सीएससी कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभागार मे आयोजित किया गया l
जिले से लगभग 150 से भी ज्यादा सीएससी VLE ने कार्यशाला में भाग लिया एवं सीएससी की विभिन्न सेवाओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया l
कार्यशाला के आरंभ में सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात उपस्थित अतिथि गणों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया l
राज्य कार्यालय से पधारे श्री राहुल सिंह परमार सर, एवम श्री गौरव श्रीवास्तव सर के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पधारे एचडीएफसी बैंक से एरिया हेड श्री देवदत्त पांडेय जी द्वारा VLE को एचडीएफसी के प्रोडक्ट की पूरी जानकारी प्रदान की गई एवम LIC शाखा बैढ़न से श्री नीलेश दुबे जी द्वारा माइक्रो इंसोरेंस के बारे में विस्तार से बताया गया।
इसके साथ सीएससी जिला टीम के द्वारा CSC की प्राथमिकता वाली सेवाएं जैसे DIGIPAY, इंश्योरेंस, आईआरसीटीसी, NPS, TELELAW के बारें में VLE को पूरी जानकारी प्रदान की गई ।
राज्य कार्यालय से आए श्री राहुल सर द्वारा आधार की सेवाओं के बारे में VLE को जानकारी प्रदान की गई और श्री गौरव श्रीवास्तव सर के द्वारा ग्रामीण E स्टोर के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की गई, GOOD LIFE PRODUCT के सैंपल के साथ VLE को प्रोडक्ट की जानकारी प्रदान की गई और 2 VLE द्वारा प्रोडक्ट का ऑर्डर भी कराया गया।।।
कार्यक्रम के अंत में सीएससी की विभिन्न सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सीएससी संचालकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।।।।
कार्यक्रम के समापन उपरांत राहुल सर और गौरव सर के द्वारा ASK का विजिट किया गया और साथ ही पंजीयन और कार्य के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।