इस बैंक में FD पर पा सकते हैं 7.15% ब्याज दर का लाभ, 9 जनवरी से हो चुका है लागू, मिलेगा अधिक रुपया जाने डिटेल में- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क
Indiatvmptak news
पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक UCO Bank ने अपने 2 करोड़ से कम की एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक के वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें 9 जनवरी 2023 से लागू होंगी। 1 साल से 5 साल तक के जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है।
इतना मिल रहा है ब्याज दर का लाभ
बैंक सात से नौ दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 2.90% ब्याज दर, 30 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 3.00% ब्याज दर पहले से ही दे रहा है। 46-120 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4% की ब्याज दर और 121-150 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4.50% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
151 और 180 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली जमाओं पर 5.00% ब्याज दर, 181 और 364 दिनों के बीच की जमाओं पर 6.00% ब्याज दर, 1 वर्ष में परिपक्व होने वाली जमा पर 6.75% की ब्याज दर, 1 वर्ष से 2 वर्ष तक की परिपक्वता पर 6.50% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।