SINGRAULI – बरगवां बाजार बैठकी बंद के बाद असामाजिक तत्वों ने जमकर किया पथराव ; नाराज व्यापारियों ने दिखा भारी आक्रोश मौके पर पहुंची बरग़वा पुलिस- इंडिया टीवी एमपी तक
राज कुमार कुशवाहा कि रिपोर्ट
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – सिंगरौली -: नवगठित नगर परिषद बरगवा मे अवैध वसूली बना बड़े विवाद की वजह, अराजक तत्वों ने वसूली का विरोध करने पर व्यवसाई के दुकान समेत घर पर किया पथराव,मारपीट और तोड़फोड़ , नाराज व्यापारियों में दिखा भारी आक्रोश , मौके पर पहुंची बरगवा पुलिस ने सम्हाला मोर्चा। सत्ता का नशा बेशुमार होता है जिसकी ताजा तरीन बानगी बरगवा में देखने को मिली। गौरतलब हो कि नवगठित नगर परिषद बरगवा में अवैध वसूली पिछले कई दिनों से जारी है जिसे लेकर कइयों ने विरोध जताया लेकिन सत्ताधीशों के पहुंच और प्रभाव से प्रभावित प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मामले को गंभीरतापूर्वक नही लिया। परिणामतह आए दिन विवादास्पद स्थिति पैदा होती रही लेकिन बीते बुधवार को एसडीएम देवसर के आदेश जिसमे पूरे तरह से वसूली पर रोक लगाने का जिक्र है के जारी होने के बाद भी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पहले की तरह वसूली करने पहुंचे जिसमे विवाद इतना बढ़ गया कि वसूलीबाजो ने विरोध जताने वाले व्यवसाई कमल किशोर गुप्ता के घर और दुकान पर पथराव, मारपीट व तोड़फोड़ कर भाग खड़े हुए । जिसके बाद बरगवा के व्यापारियों में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया और सैकड़ों की तादात में व्यवसाइयों ने इकट्ठा होकर वसूली करवा रहे सत्ताधीशों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया । आरोप है की सत्ताधारियों के इशारे पर सरहंगो का आतंक इस कदर शुमार है कि आम लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है । वही हंगामे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची भारी तादात में बरगवा पुलिस ने मोर्चा सम्हालते हुए मामले की छानबीन में जुटी हुई है।।
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे हैं इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ