क्राइमबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
रिश्तों का कत्ल: विदेश जाने की चाहत पूरी करने के लिए पिता ने नहीं बेची जमीन, बेटे ने दोस्तों संग मिल मार डाला- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़-
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क
हरियाणा के जींद के ऐंचरा कलां में 16 दिसंबर को विनोद की हत्या उसके बेटे शुभम ने ही की थी। सफीदों थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है। आरोपी शुभम विदेश जाना चाहता था। इसको लेकर जमीन बेचने से मना करने पर उसने प्लानिंग के तहत अपने दो साथियों के साथ मिलकर अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
मृतक विनोद के भाई अनिल निवासी ऐचरां कलां ने थाना सदर सफीदों में 17 दिसंबर को शिकायत दी थी कि उसका बड़ा भाई विनोद हर रोज सुबह खेत में जाता था और शाम को घर लौटता था। उसकी पत्नी संतोष अपने दोनों बेटों शुभम और जतिन के साथ 5-6 माह से अपने मायके में रह रही है।
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क साथ
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1