SINGRAULI – महिला ने लगाए गंभीर आरोप, बरगवा थाना क्षेत्र की घटना पीड़िता पहुंची एसपी ऑफिस
सरकारी जमीन में हैंडपंप को लेकर छिड़े विवाद के मामले में बरगवा पुलिस का संवेदनहीन रवैया
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – सिंगरौली (बरगवां):- पीड़ित महिला के कथनानुसार सरकारी जमीन पर हैंडपंप के लगते समय गांव के सरपंच के रिश्तेदार आत्माराम बैस , राधा माधव , अजय बैस, धर्मेंद्र बैस , नीतू बैस और छोटे लाल गोड़ इत्यादि लोग लाठी डंडा फरसा लेकर पीड़िता के घर जाकर मारपीट गाली-गलौज और घर पर पथराव किए। जान से मारने का प्रयास किया गया। घर पर पथराव के निशान साफ साफ दिखने की बात बताते हुए पीड़िता ने बताया कि मेरे पिता जब शिकायत लेकर थाना गए तो बरगवां पुलिस ने उसके पिता से आवेदन तो ले लिया लेकिन पावती देने से इनकार कर दिया और सीएम हेल्पलाइन की शिकायत करने पर उसे जबरदस्ती कटवाने के लिए बेजा दबाव बनाया जा रहा है। 6-6 दफा थाने बुलाकर परेशान करने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने एसपी सिंगरौली से लगाई न्याय की गुहार। अब देखना यह होगा कि मामला प्रकाश में आने के बाद अलबेली चाल में मस्त पुलिस कुछ सक्रियता से कार्यवाही करती है या फिर संवेदनहीनता की पराकाष्ठा ऐसे ही अनवरत जारी रहेगी।।
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क