कवियो की संस्था साहित्य शिल्पी के सार्थक प्रयास हुये राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत

सदस्य कवि अतुल जैन सुराणा हुये अहमदाबाद में सम्मानित
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क
आष्टा। नगर के साहित्यकारो एवं कवियो की संस्था साहित्य शिल्पी जो साहित्य के क्षेत्र में विगत 6 वर्षाे से लगातार सक्रिय है एवं अपनी मासिक सरस काव्य निशा के माध्यम से साहित्यिक प्रतिभाओं को लगातार तराशनें का कार्य कर रही है। उक्त संस्था जो साहित्यिक पाठशाला के रूप में कार्य कर रही है उसके अथक प्रयासो के परिणाम प्राप्त होना अब प्रारंभ हो गये हैं। उसी संस्था के संस्थापको में से एक सदस्य कवि अतुल जैन सुराणा को राष्ट्रीय स्तर की काव्य लेखन प्रतियोगिता में विजयी होनें पर प्रथम रनर अप के रूप में ट्रॉफी एवं 21000 रूपये के चेक के साथ अहमदाबाद गुजरात में सम्मानित किया गया।यह आयोजन श्री जयघोषसूरीश्वर समाधि मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव समिति, अहमदाबाद के तत्वाधान में ‘‘प्रतिभा समर्पण’’ नाम से ऑनलाईन आयोजित हुआ था। जिसके परिणाम पिछले दिनों घोषित हुये थे। जिसके बाद आयोजको द्वारा विजयी प्रतिभागी अतुल सुराणा को भव्य आयोजन में अहमदाबाद आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।अतुल सुराणा की सफलता पर संस्था के संरक्षक एवं सदस्यगण श्रीराम श्रीवादी, ललित बनवट, अजमतउल्लाह, दिलीप संचेती, गोविन्द शर्मा, महेन्द्र मधुर, अकबर सिद्दीकी, डॉ. कैलाश शर्मा, डॉ. प्रशांत जामलिया, जुगल किशोर पवार, मूलचंद धारवां, प्रिज्वल गिरी आदि नें बधाई प्रेषित की।
………………………………………………………………………..