गरीब जनता हुई दाने दाने को मोहताज मजा काट रहा कोटेदार” ग्राम पंचायत झोखो में कोटेदार का भ्रष्टाचार आया सामने एक-एक दाने को मोहताज हुए ग्रामीण

नारायण साहू की रिपोर्ट
“गरीब जनता हुई दाने दाने को मोहताज मजा काट रहा कोटेदार”
ग्राम पंचायत झोखो में कोटेदार का भ्रष्टाचार आया सामने एक-एक दाने को मोहताज हुए ग्रामीण
विस्तार से बताते चलें कि कोटेदार का कारनामा इतना बढ़ गया है कि गरीब जनता का निवाला छीन कर भर रहा अपनी तिजोरी लोगों के रोक टोक करने पर नहीं देता कोई रिस्पांस पिछले माह सितंबर का एक दाना भी किसी हितग्राही को नसीब नहीं हुआ जब जनता ने पूछा तो बोलता है कि मुझे जो समझ में आता है मैं करता हूं आप लोगों को जो समझ में आए करते रहना जिसके कारण ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उपखंड अधिकारी चितरंगी जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश को अवगत कराया एवं ग्राम वासियों की समस्या देख ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सेक्रेटरी व पंच पूर्व सरपंच पूर्व उपसरपंच पूर्व में रह चुके जनप्रतिनिधि सबने मिलकर ग्राम सभा में एक प्रस्ताव बनाया था जिसे उपखंड अधिकारी चितरंगी को लिखित में दिया जिसके लिए उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए बाबू को जांच सौंपी लेकिन कोटेदार की ही तरह लापरवाह बाबू ने इस फाइल को ही दबा दी आज तक ग्रामीणों को माह सितंबर का खाद्यान्न नसीब नहीं हुआ ग्रामीणों के पूछे जाने पर बाबू देता है गोलमोल जवाब अगर इसी तरह रहा तो देश के प्रधानमंत्री की जो योजना गरीबों के लिए चलाई गई है उसे अकेले कोटेदार ही डकार जाता है इस कंडीशन में गरीब जनता क्या खाएगी कैसे अपने बच्चों का पेट पालेगी यह सब भगवान भरोसे होता जा रहा और जितना जल्द हो सके तो शासन प्रशासन ऐसे भ्रष्ट कोटेदार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रामीण जन का हक दिलाने में अपना सहयोग प्रदान करें!