आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु नवीनतम दिशा निर्देश जारी- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र प्रेषित कर आयुष्मान भारत निरामयम अंतर्गत आपके द्वारा आयुष्मान 4.0 अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के संबंध में नवीन दिशा निर्देश जारी किए है। जिसके अनुसार अब कम्यूनिटी हेल्थ आफीसरों की ड्यूटी आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु नही लगाई जाए तथा कम्यूनिटी हेल्थ आफीसर से उनके हेल्थ एण्ड बेलनेस सेन्टर पर आने वाले हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड संबंधित कार्य लिया जाए।
गौरतलब हो कि आपके द्वार आयुष्मान अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए है जिसके अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मुख्यतः कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र एवं पंचायत विभाग के ग्राम रोजगार सहायक, सचिव को अधिकृत किया गया है। आयुष्माना कार्ड बनाने हेतु कम्यूनिटी हेल्थ आफीसरों को निर्देशित किया जा रहा है जिससे उनके द्वारा प्रदाय की जा रही सेवाएं तथा आयुष्मान भारत पोर्टल पर प्रविष्टी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उपरोक्त को ध्यानगत रखते हुए नवीन दिशा निर्देशानुसार अब कम्यूनिटी हेल्थ आफीसर की पृथक से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी।
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ—