बच्चों के सम्पूर्ण विकास से ही देश का भविष्य उज्जवल बन सकता है – एसडीएम राजावत- इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – आष्टा। नगर के सी एम राइज़ शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज दिनांक 01 दिसंबर 2022 को तीन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आनंद सिंह राजावत द्वारा विद्यालय का सघन निरीक्षण किया गया। उसके पश्चात उन्होंने शिक्षकों को मार्गदर्शित किया। जैसा की श्री राजावत शिक्षा के क्षेत्र में विशेषकर स्कूली शिक्षा के लिए बहुत गम्भीर है। उनका मानना है, कि छोटे बच्चे बहुत मासूम और भोले होते हैं, अगर इन बच्चों को सही रास्ता दिखाया जाए तो यही बच्चें आगे चलकर बड़े.बड़े पदों पर आसीन होने पर निश्चित रूप से देश का भविष्य उज्जवल करते है। उन्होंने उन सभी बिंदुओं पर चर्चा की जो छात्र छात्राओं और शिक्षकों के द्वारा महसूस की जाती है, लेकिन उनका यह भी मानना था कि चूंकि स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत सिमित है, और छात्र संख्या बहुत अधिक है, इसलिए शिक्षकों के द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं, उन्हे और बढाने की जरुरत है। यद्धपि उन पर अतिरिक्त कार्य आ रहा है। इसके अलावा उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की कोई आवश्यकता होने पर तत्काल उनसे संपर्क करें । उन्होंने अपनी छात्र जीवन का उल्लेख करते हुए बताया कि बच्चों को प्रैक्टिकल की ओर अधिक से अधिक जोडने का प्रयास करें। लाइव दिखाएं।इसके पश्चात मेडिकल फील्ड से संबंधित कार्यक्रम हुआ जिसमें 1 दिसंबर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मेडिकल एवं करियर विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर सुरुचि सिंह ऑर्थो डेंटिस्ट हेल्थ एवं स्किन स्पेशलिस्ट तथा सहअतिथि जुनैद खान मेडिकल एसोसिएशन आष्टा के उपाध्यक्ष थे। डॉक्टर सुरुचि सिंह के द्वारा बताया गया की स्कूली जीवन से ही मेडिकल फील्ड में जाने के बारे में फैसला ले लेना चाहिए। यह ऐसा क्षेत्र है जहां आप पैसे कमाने के साथ साथ समाज सेवा भी कर सकते हैं। उन्होंने ऐड्स के लक्षण, कारण और उसके बचाव के विभिन्न तरीकों पर विस्तृत चर्चा की। जुनैद खान द्वारा भी एक छोटी सी कहानी के माध्यम से बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार हमारे मनोभाव समय.समय पर बदलते रहते हैं लेकिन अगर छात्र अपना स्वयं का भला करना चाहते हैं कि वे अपने गुरुजनों और शिक्षकों की कही बातों पर शतप्रतिशत अमल जरूर करें। तत्पश्चात जिले के नवागत जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर द्वारा विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा पूरे विद्यालय को देखने के पश्चात उन्होंने बच्चों को संबोधित किया उन्होंने बताया कि पूरे जिले में 9 सी एम् राईज स्कूल है और सभी सोच समझकर मूल्यांकन करने के पश्चात बनाए गए हैं। ये अन्य स्कूलों की तुलना में अलग प्रतीत होने चाहिए और ऐसा ही शैक्षणिक क्षेत्र में भी दिखना चाहिए। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई सुधारने के कुछ टिप्स दिए जिसमें उन्होंने बताया कि प्रतिदिन कम से कम एक पेज लिखना चाहिए जिससे की हैंडराइटिंग और लिखने की प्रेक्टीस होती रहनी चाहिए । साथ ही साथ विद्यालय में नियमित आने के लिए उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया इसके अलावा उन्होंने अच्छे अंको से पास होने पर शासन के द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के लाभो का विस्तृत चर्चा की गई इसके अलावा उन्होंने शिक्षकों को भी निर्देशित किया बच्चो को सरल से कठिन की ओर लेकर चले। अंत में सभी कार्यक्रमों में आभार प्रदर्शन संस्था प्राचार्य सितवत खान द्वारा व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन हम सभी बच्चों की पढाई को सुधारने के लिए लगे रहते हैं। जितना अच्छा से अच्छा किया जा सकता है, किया जा रहा है। यहां तक कि बच्चों के लिए कुछ एक्स्ट्रा क्लासेस का भी आयोजन किया जा रहा है। छात्र छात्राओं से पालको से सतत संपर्क किया जा रहा है कि वे बच्चों को विद्यालय भेजें ताकि बच्चे नियमित्त विषय वस्तु से परिचित होते रहे और उन्हें समझ कर और याद कर के अच्छे अंक प्राप्त कर सके अंत में उन्होंने सभी मुख्य अतिथियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन सम्राट ढोके उच्च माध्यमिक शिक्षक द्वारा किया गया इस अवसर पर संस्था के शिक्षक विष्णु पवार, आसमा खान, बी पी धाकड़ ,अन्तेश धारवा, डी एस मांडवा, निर्मल दास बैरागी, लीला भिलाला, अंजली वैद्य, मनोज बड़ोदिया, भूपेन शिंदे सहित समस्त शैक्षणिक और कार्यलयिन स्टाफ उपस्थित था।