विधायक प्रतिनिधि ने किया निर्माण कार्याे का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क
महेश मेवाड़ा की रिपोर्ट
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ – आष्टा। नगरपालिका द्वारा नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के हर हाल प्रयास किए जा रहे है, नगर में जहां निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, वहीं पात्र हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी तय समयसीमा में दिलाया जा रहा है। वहीं नागरिकों की मांग एवं शिकायत का भी त्वरित निराकरण करने का प्रयास परिषद सहित नगरपालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा ध्यान दिया जा रहा है।इस आशय के विचार विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने वार्ड 16 में स्थित बजरंग कॉलोनी में निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए। इस दौरान श्री मेवाड़ा द्वारा नगरपालिका के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियांे के साथ वार्ड 16 स्थित बजरंग कॉलोनी में मौजूद विभिन्न स्थलों के चौम्बर, नाली आदि का निरीक्षण किया, वहीं निर्माणाधीन कार्य की गुणवत्ता का भी जायजा लेते हुए निर्माण एजेंसी के प्रमुख को कार्य उच्च गुणवत्ता का करने को कहा, वहीं कार्य में गुणवत्ता नही दिखने पर नियमानुसार कार्यवाही करने की भी हिदायत दी। साथ ही सफाई कार्य के प्रति भी संबंधित कर्मचारियों को सफाई कार्य को सुधारने के निर्देश दिए। इस अवसर पर राजस्व प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, राजेश वर्मा, जितेन्द्र बुदासा, आशीष शर्मा सहित वार्डवासीगण मौजूद थे।