SINGRAULI – बाबू मुनींद्र मिश्रा की रसूख के आगे प्रशासन नतमस्तक
SINGRAULI – बाबू मुनींद्र मिश्रा की रसूख के आगे प्रशासन नतमस्तक
सिंगरौली पूर्व कलेक्टर का पत्र बना मजाक ,दबंग बाबू नहीं हो रहे रिलीफ ,नए कलेक्टर के लिए बना चुनौती
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – सिंगरौली, देवसर तहसील एवं उपखंड कार्यालय में पदस्थ बाबू मुनींद्र मिश्रा की रसूख के आगे स्थानीय प्रशासन को नतमस्तक होते देखा जा रहा है बाबू मिश्रा का स्थानांतरण एक नहीं चार बार हुआ है, कई बार कलेक्टर ने स्मरण पत्र भी जारी किया है लेकिन मजाल क्या की बाबू मुनेंद्र मिश्रा के ऊपर कोई असर पड़े जबकि ये लगभग 25 वर्षों से तहसील कार्यालय देवसर में कार्य कर रहे हैं सूत्रों की माने तो दबंग बाबू सुर्ख़ियों में अक्सर रहा करते हैं मिश्रा जी के चर्चा में बने रहने का सबसे बड़ा कारण यह है कि पूर्व कलेक्टर सिंगरौली ने दबंग बाबू को 4 बार ट्रांसफर के लिए पत्र लिखा किंतु देवसर से आज तक बाबू रिलीव भार मुक्त नहीं हुए, ऐसे में जिस तरह से बार-बार स्थानांतरण पत्र जारी होने के बाद भी बाबू मुनींद्र मिश्रा के ऊपर कोई असर नहीं पड़ रहा है तथा लगातार देवसर में ही जमे हुए हैं ऐसे में तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं जरूर बाबू मुनींद्र मिश्रा की राजनीतिक पकड़ मजबूत होगी शायद इसी वजह से कलेक्टर पर बाबू मुनींद्र मिश्रा लगातार भारी पड़ रहे हैं, यदि यह वजह नहीं है तो फिर क्या वजह है यह जिला प्रशासन को बताना चाहिए क्योंकि जिस तरह से लगातार कलेक्टर के पत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है रद्दी की टोकरी में डाल दी जा रही हैं कलेक्टर का पत्र सरेआम मजाक बना हुआ है ऐसे में तरह-तरह के सवाल खड़ा होना लाजमी है
हर खबर अपडेट के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क