बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़
सरकार ने बेचा Axis Bank का अपना सारा भागीदारी. जानिए बैंक में अकाउंट रखने वालों पर क्या होगा जाने सब कुछ डिटेल – इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़-

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क — अब ख़त्म हुआ सरकार का AXIS BANK में हिस्सेदारी
तो इस नए बिक्री के साथ ही एक्सिस बैंक से सरकार के सारे शेयर समाप्त हो गए हैं. एक्सिस बैंक पहले ही प्राइवेट बैंक था और सरकार के इस शेयर बेचने से इसमें केवल सरकार के शेयर की हिस्सेदारी ख़त्म हुई है. एक्सिस बैंक इस बिक्री के बाद भी प्राइवेट बैंक ही है.
क्या होगा Control का
क्योंकि यह बैंक पहले भी प्राइवेट था और अब भी प्राइवेट ही है आता बैंक के कंट्रोलिंग में कोई बदलाव नहीं होगा और RBI के अनुसार इस बैंक की पॉलिसी अन्य बैंकों की तरह ही मॉनिटर होते रहेंगे.
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1