SINGRAULI – सिधार के जंगल में मिले शव का मोरवा पुलिस ने किया खुलासा संबंध के कारण संखलाल की हुई थी हत्या हत्या में शामिल तीनो आरोपी गिरफ्तार
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क — 16 नवंबर को ग्राम सिधार के जंगल में मिले शव का खुलासा करते हुए मोरवा थाना प्रभारी यू पी सिंह ने हत्या में शामिल तीनो आरोपियों को 24 घंटे के अन्दर
गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। बताया गया है कि अवैध संबंध के कारण संखलाल खैरवार की हत्या कर दी गई थी। एक सप्ताह से गायब संखलाल खैरवार का शव बुधवार को सिंधार के जंगल में मिलने पर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्ग दर्शन में मोरवा थाना प्रभारी यू पी सिंह दलबल के साथ मौके के मुआयना कर संदेही रामकुमार उर्फ अन्ने पनिका निवासी सिधार तेन्दुहवा टोला की पता तलाश ग्राम सिधार एवं आस पास के जंगल में की गई। विवेचना के दौरान मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि तेन्दुहवा टोला सिधार का रामकुमार उर्फ अन्ने उसके साथ हरिमंगल उर्फ मगरू पनिका और रामकृत उर्फ रामप्रीत के साथ जंगल तरफ एकांत मैं जा रहे थे की सूचना पर सवाल सिहं खैरवार पिता तेजू प्रसाद साकेत की मदद से घेराबंदी कर पकड़कर अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया जो जुर्म स्वीकार किया।
जिन्हें अभिरक्षा में लेकर प्राथमिक स्कूल तेन्दुहवा टोला में साक्षी सवाल सिंह पिता चतुर्गुण खैरवार उम्र 32 वर्ष निवासी सिधार तेन्दुहवा टोला थाना मोरवा एवं तेजू प्रसाद साकेत पिता लालजी साकेत उम्र 37 वर्ष निवासी सिधारी थाना मोरवा जिला सिंगरौली के समक्ष संदेही राम कुमार उर्फ अन्ले पनिका पिता रघुराई पनिका उम्र 40 वर्ष निवासी सिधार सेन्दुवा टोला थाना मोरवा ने बताया कि उसका विवाह कौशिल्या के साथ हुई थी दो तीन साल से उसकी पत्नी नाराज होकर अपने मायके रहने लगी थी तथा संखलाल के साथ लुक छिपकर मिलकर गलत काम करती थी उसी बजह से उसे छोड़ रखी थी तथा संखलाल से मिलती जुलती थी जिसकी पूर्व में पंचायत बैठाकर समझौता किया था फिर भी संखलाल उसकी पत्नी कौशिल्या से अवैध संबंध रखता था।
11 नवंबर की रात्रि में व अपनी खलिहान के पास गया उसी समय नर्सरी तरफ से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। तब अपने खलिहान से अपने साढू भाई रामकृत पनिका के घर गया वहां पर साढू भाई व हरिमंगल मिले उनको बताया कि नर्सरी तरफ किसी बच्चे की रोने की आवाज आ रही है चलो देखते है तब तीनों टार्च लेकर टेउना पहाड़ी के पास गये टार्च जलाकर देखा तो संखलाल खैरवार उसकी पत्नी कौशिल्या के साथ लेटा था वही पर उसका बच्चा भी था टार्च की रोशनी देखकर पत्नी बच्चे को लेकर चली गई। संखलाल के पास पहुंचा तो संखलाल पत्थर उठाने लगा उसी समय हाथ में लिये बांस का डंडा संखलाल को जान से मारने के लिये उसके दाहिने तरफ कनपटी के पास मारा उसका सर फट गया खून निकलने तब संखलाल के ऊपर डंडे से गले में दवा दिया जिससे संखलाल की मृत्यु हो गई। तब तीनों लोग मिलकर संखलाल की लाश को ध्रवहापार जठ्ठाटोला जंगल में फेंक कर अपने अपने घर चले गये। पुलिस ने हत्या में शामिल तीनो आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मारपीट करने वाल डंडा को बरामद कर लिया है।