नया Bike ख़रीदते समय ध्यान रखे 4 MRP. बच जाएगा हज़ारो रुपया. RTO और Insurance का सही दाम जाने डिटेल – इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क-

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़– हाल ही में स्टार सिटी प्लस लिया था पूरा पैसा था नही तो किस्तो में लेनी थी, मेरे पास यस बैंक का क्रेडिट कार्ड था जिसपर 6 महीने की नो कोस्ट emi का विकल्प था।(कभी भी फाइनेंस के लिए डीलर के फाइनेंसर के चक्कर मे न पड़े बहुत ज्यादा चार्जेस व ब्याज होता है कभी कभी कम डाउन पेमेंट डाल कर ज्यादा ले लेते है, 6 माह का भी लोन इनसे करेंगे तो 3–4 हजार तो अतिरिक्त लग ही जाएंगे.
इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़-
जब वहां बाइक लेने पहुंच फ़ाइनल तो हमारा यह सब टीम झाम देखकर सेल्स मेंन सदमे में आ गया फिर वह इस बात पर लड़ने लगा कि आपने पेमेंट 73238 किया है और एक्स शोरूम 76258 है बाकी पैसे की मांग करने लगा फिर मैंने टीवीएस में कॉल किया उनको बताया की फुल एक्स शोरूम पे किया हु और नो कोस्ट emi का लाभ लिया हूँ फिर कस्मर केयर ने सेल्समैन को थोड़ा डांट लगाई और हमको गाड़ी देने के लिए राजी हो गए फिर आयी बात rto चार्ज की तो हमसे कहा गया कि rto चार्ज 14% है एक्स शोरूम का मैने उन्हें परिवहन की साइट पर दिखाया और कहा 10% है उससे एक रुपया भी ऊपर नही दूँगा कम्प्लेंट करूँगा सो अलग इसपर वह मान गया फिर बारी आई इंश्योरेंस की परन्तु नियति को कुछ और ही तय था उसने 5500 रुपये बताए मैंने मेरे बैंक रिलेशनशिप मैनेजर को कॉल किया सेम पॉलिसी 4798 में मिल गयी फिर उससे इंश्योरेंस भी नही लिया, अब उसने अलग अलग नाटक करने शुरू किए जैसे हैंडलिंग चार्ज एसेसरीज जिन्हें मैने शिरे से खारिज किया और एक एक को साइडलाइन, एसेसरीज में सिर्फ लेग गार्ड कम्पनी का लें बाकी सब बाहर से लगवाएं लेग गार्ड की कीमत कम्पनी की वेबसाइट पर रहती है और डिजाइन भी मिला लें।
बचत- जब मै बाइक लेने गया था तब मुजे कीमत 95500 बताई गयी थी और 1500 छूट नकद पर देने की बात कही गयी। इस प्रकार करने से मेरा ख़र्च 89200 में ही निपट गया और बाइक मुझे सुपुर्द कर दी गयी।