सिंगरौली/- सोशल मीडिया में भाजापा मीडिया प्रभारी नीरज सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनके द्वारा मीडिया को मैनेज करने की बात कही जा रही है। सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव में सीधी सिंगरौली प्रत्याशी राजेश मिश्रा के समर्थन में खबर चलवाने के लिए मीडिया को मैनेज कर रहे हैं। वायरल वीडियो में बकायदे सिंगरौली जिले के हर पत्रकार का नाम लेकर भाजपा मीडिया प्रभारी यह बता रहे हैं कि किस पत्रकार को कितना पैसा देना है। वायरल वीडियो में पत्रकारों की एक लिस्ट भी दिखायी दे रही है जिसमें सिंगरौली जिले के अधिकांश पत्रकारों का नाम तथा उनको मिलने वाली राशि का जिक्र किया गया है। सूचिता की राजनीति करने का हवाला देने वाली भाजपा द्वारा किस तरह मीडिया को अपने पक्ष में करके मीडिया के द्वारा भाजपा के पक्ष में माहौल बनवाया जा रहा है उसका जीता जागता उदाहरण वायरल वीडियो में देखा जा रहा है। देखने वाली बात तो यह है कि जिला निर्वाचन अधिकारी आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्यवाही की बात करते हैं ऐसे में सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा आचार संहिता का खुला उल्लंघन किस तरह किया जा रहा है वायरल वीडियो में देखा जा सकता है। ऐसे में अब निर्वाचन विभाग क्या कार्यवाही करता है यह देखने वाली बात होगी। https://indiatvmptak.in/archives/5997