सिंगरौली,आगामी लोकसभा निवार्चन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए तथा लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के क्रम में जिला पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा अवैध मादक पदार्थ बिक्री व परिवहन करने वालों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा और राहुल कुमार सैयाम एस.डी.ओ.पी. देवसर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सऱई ज्ञानेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चौकी बरका थाना सरई पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कई ठिकाने पर छापामारी की गई जिसमे आरोपी सतीश साहू पिता परमेश्वर साहू और कमलेश्वर साहू पिता रामभवन साहू दोनो निवासी बरका के कब्जे से अलग ठिकाने से क्रमशः 20 लीटर व 15 लीटर अवैध हाथ भट्ठी महुआ शराब और 150 किलोग्राम व 120 किलोग्राम कुल 35 लीटर महुआ शराब तथा 270 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अलग-अलग धारा 34(1)च आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम किया है उक्त कार्यवाही में एसडीओपी महोदय के हमराह थाना प्रभारी सरई निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह की पुलिस टीम से उनि बालेन्द्र त्यागी , उनि सी.के. सिह,प्र.आर.माधव सिंह ,आरक्षक लोकेन्द्र सिंह, फतेबहादुर ,प्रभात दुबे, म आर विमला सिंह,आर.चालक राजेश बरडे शामिल रहे। https://indiatvmptak.in/archives/6000