सिंगरौलीचितरंगी

SINGRAULI NEWS: जनपद पंचायत चितरंगी अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार का लगा अम्बार

काले कारनामों पर पर्दा डालने जुटा प्रशासनिक अमला

सिंगरौली/चितरंगी- विकासखंड चिंतरगी अंतर्गत कुल 126 पंचायतें हैं। वहीं लगभग एक सैकड़ा के आसपास पंचायतों में नाडेफ कूड़ादान का निर्माण किया गया है।गौरतलब हो कि एक चौथाई पंचायतों में यही नाडेफ कूड़ादान बेहतर तरीके से बनाए गए हैं तो अन्य पंचायतों में मानक के विपरीत बेहद घटिया किस्म का कूडादान बनाने का मामला सामने आया है।हालांकि जिन पंचायतों में मानक के विपरीत कूड़ादान बनें हैं उसके संबंध में खबरें भी प्रकाशित की गई है।किन्तु जिम्मेदार हैं कि उक्त मामले को लेकर गंभीरता दिखाने की बात तो दूर बल्कि लीपापोती में पूरा जोर झोंकते नजर आ रहे हैं।

लम्बे अर्से से जमे एसडीओ और उपयंत्री की भूमिका संदिग्ध

मानक के विपरीत बनें कूडादान में संलिप्त उपयंत्री व एसडीओ की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।कहा तो ऐसा जा रहा है कि लंबे अर्से से चितरंगी क्षेत्र में ऐसे भी एसडीओ और उपयंत्री जमे हैं जिनकी साथ गांठ भ्रष्टाचार करने वाली पंचायतों से गहरा है।हालांकि जब कोई भी सरकारी कर्मचारी और अधिकारी एक ही जगह पर अनवरत कई वर्षों से कार्यरत रहे तो संबंधों का गहरापन होना भी लाजमी है।यही कारण है कि चहेती पंचायतों पर मेहरबानी दिखाकर मानक के विपरीत बने कूड़ादान को भी बेहतरी का प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। जानकारों की माने तो उक्त मामले में लम्बे अर्से से जमे एसडीओ और उपयंत्री की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।

मानक के विपरित कूडादान बनाकर किया जा रहा समग्र स्वच्छता अभियान का सपना पूरा

गौरतलब हो कि अभी हाल ही में सिंगरौली जिला स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश में तीसरा एवं रीवा संभाग में पहला स्थान हांसिल किया है,लेकिन वास्तव में देखा जाए तो यह केवल कागजों तक ही सीमित है।दरअसल उक्त मामलों का भौतिक सत्यापन व स्थल निरीक्षण कराया जाए तो प्रत्येक ग्राम पंचायत में शासकीय पैसे का जो भी दुरुपयोग किया गया है उसकी पोल खुलते तनिक भी देर नहीं लगेगी।इतना ही नहीं बल्कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जितने भी हितग्राही मूलक फ्रॉम सामुदायिक स्वच्छता परिसर का शौचालय निर्माण कराया गया है अधिकतर जगहों पर तो ताले नहीं खुलते हैं,वास्तव में हितग्राही मूलक शौचालय भी नष्ट भ्रष्ट हो चुके हैं,फिर भी जनपद पंचायत का अमला स्वच्छता की दुहाई देते हुए अपनी ही पीठ थपाथपा रहा है।प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो जब प्रधानमंत्री के महत्वाकांक्षी योजनाओं को महत्व नहीं दिया गया है तो आम जनता के साथ जनपद पंचायत चितरंगी के अधिकारियों कर्मचारियों की रवैया क्या रहती होगी यह बड़ा सवालिया निशान है।

ये भी पढ़े ख़बर

Relationship: इस वजह से लड़कियों को पसंद आते हैं बड़ी उम्र के पुरुष – जानिए क्या है वजह

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button