SINGRAULI NEWS: बाइक सवार की हुई टक्कर दर्दनाक हुई मौत कई घायल जाने डिटेल में सब कुछ
सिंगरौली जिले में दो दिनों से लगातार हादसे हो रहे हैं इसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई । वहीं बीते दिन सरई इलाके में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया था।

Singrauli News : तो वहीं आज सवेरे बरगवां थाना के गोनार्रा इलाके में एक बोरवेल मशीन के नीचे आ जाने से एक युवक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई थी । अब यह ताजा मामला बरगवा थाना के बेटहा डाड का बताया जा रहा है।
जहां दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर होने के बाद एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो दो अन्य गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज निजी चिकित्सा केंद्र में जारी है।
Singrauli News : पूरा मामला सिंगरौली जिले के बरगवा थाना के बेठहा डाड गांव का है जहां nh39 में दो बाइक सवार आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में दो युवकों को गंभीर चोट आई है, एक युवक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
जब इस घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो परिजनो ने घटना स्थल पर ही चक्का जाम कर दीया और इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानी पुलिस भी मौके पर पहुंची है और जांच शुरू कर दी। परिवार को समझाइस दी जा रही है फिर भी परिवार परिवारजन है कि मन नहीं रहे हैं।
ये भी पढ़े ख़बर
UPNEWS: कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु बढ़ोतरी को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें डीटेल्स में













