CM शिवराज सिंह चौहान युवाओं को 50,000 तक का लोन देगी अपनी गारंटी पर सरकार देगी केया बोले CM शिवराज सिंह चौहान जाने डिटेल- इंडिया टीवी एमपी तक-
CM शिवराज सिंह चौहान युवाओं को 50,000 तक का लोन देगी अपनी गारंटी पर सरकार देगी केया बोले CM शिवराज सिंह चौहान जाने डिटेल- इंडिया टीवी एमपी तक-
इंडिया टीवी एमपी तक- भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केवल एक ही लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं “प्रदेश और प्रदेशवासियों को समूचा विकास”। इस कड़ी में सरकार द्वारा जनसेवा अभियान की शुरुआत की गई, जिसका उद्देश्य पात्र हितग्राहियों को प्रदेश में जारी सभी योजनाओं का लाभ दिलाना था। इस अभियान के तहत गांव-गांव शिविर लगाकर सरकार द्वारा हर पात्र हितग्राही तक लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है और साथ ही मध्यप्रदेश में विकास की नई परिभाषा लिखी जा रही है।
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 1 लाख से लेकर 50 लाख रूपये तक का ऋण प्रदान किया जाएगा, उसकी गारंटी भी सरकार लेगी। ताकि हमारे युवा भाई-बहनों को रोजगार की गतिविधियों से जोड़ा जा सके: CM#मुख्यमंत्री_जन_सेवा_अभियान pic.twitter.com/SGKapZ319p
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 28, 2022
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिविर में मंच के माध्यम से लोगों को बताया कि इस अभियान के तहत आपको बिना किसी बाधा के, बिना कुछ लिए दिए सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। शिवराज ने जनता को उद्यम क्रांति योजना से होने वाले लाभ की जानकारी भी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत हितग्राहियों को एक लाख से 50 लाख तक का लोन मुहैया कराया जाएगा जिसकी गारंटी सरकार लेगी। इतना ही नहीं 7 साल तक तीन परसेंट ब्याज भी सरकार द्वारा भरा जाएगा। निश्चित तौर पर इस योजना से प्रदेश मैं बेरोजगारी घटेगी और लोगों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। शिवराज ने जनता से कहा कि मैं आपके बीच केवल भाषण देने और माला पहनने के लिए नहीं आया हूं। मैं आपके बीच उन सभी बातों पर चर्चा करने आया हूं जिससे आप सभी को लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री ने आगे मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के बारे में बताया और कहा कि इस योजना के अंतर्गत जो भी शख्स फल का ठेला, चाय की गुमटी जैसे छोटे व्यवसाय शुरू करना चाहता है उसे दस हजार रुपए का लोन मुहैया कराया जाएगा। इसमें उन्हें किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं चुकाना होगा ब्याज सरकार चुक आएगी। अगर वह शक्स 1 साल के अंदर दस हजार रुपए बैंक में वापस जमा कर देता है तो उसे अगली बार बीस हजार का लोन मुहैया कराया जाएगा। इतना ही नहीं अगर वह इंसान समय सीमा में बीस हजार रुपए जमा कर देता है तो अगली बार उसे पचास हजार तक का लोन मिल जाएगा। इस योजना से न केवल उसे अपना व्यवसाय शुरू करने में मदद मिलेगी बल्कि उस व्यवसाय को जमाने में भी सरकार द्वारा उसकी पूरी मदद की जाएगी।