बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशमुद्दे की बात लाले विश्वकर्मा के साथ

CM शिवराज सिंह चौहान हुए नाराज चंबल में डकैतों के मूवमेंट को लेकर घर पहुंचा बुलडोजर जाने विस्तार में पढ़ें पूरी खबर- इंडिया टीवी एमपी तक-

CM शिवराज सिंह चौहान हुए नाराज चंबल में डकैतों के मूवमेंट को लेकर घर पहुंचा बुलडोजर जाने विस्तार में पढ़ें पूरी खबर- इंडिया टीवी एमपी तक-

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ – चंबल में डकैतों के मूवमेंट को लेकर सीएम शिवराज हुए नाराज, घर पहुंचा बुलडोजर
चंबल में डकैतों के मूवमेंट को लेकर सीएम शिवराज हुए नाराज, घर पहुंचा बुलडोजर
सीएम शिवराज की नाराजगी के बाद एडीजी के निर्देश पर तत्काल डकैत गिरोह के 10 हजारी सक्रिय मेंबर करुआ गुर्जर निवासी लोहगढ़ में पुलिस व प्रशासनिक अफसर जेसीबी लेकर पहुंच गए और उसके मकान को जमींदोज कर दिया।
चंबल में डकैतों के मूवमेंट को लेकर सीएम शिवराज हुए नाराज, घर पहुंचा बुलडोजर

इंडिया टीवी एमपी तक

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पहाड़गढ़ व श्योपुर जिले में आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे 60 हजार के इनामी डकैत गुड्‌डा गुर्जर को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी में नाराजगी जाहिर की। सीएम ने कहा कि दस्युमुक्त हो चुकी चंबल घाटी में डकैत गिरोह की गतिविधियों से पूरे प्रदेश की छवि बदनाम हो रही है। सीएम ने नाराजगी जाहिर की तो चंबल रेंज के आईजी राजेश चावला सीधे पहाड़गढ़ थाने पहुंच गए। जहां उन्होंने श्योपुर व मुरैना एसपी से कह दिया कि कुछ भी हो डकैत गिरोह का खात्मा करो। एडीजी के निर्देश पर तत्काल डकैत गिरोह के 10 हजारी सक्रिय मेंबर करुआ गुर्जर निवासी लोहगढ़ में पुलिस व प्रशासनिक अफसर जेसीबी लेकर पहुंच गए और उसके मकान को जमींदोज कर दिया।

सीएम बोले- डकैत ग्रामीणों को धमका रहा है, यह ठीक नहीं

गुरुवार शाम को सीएम हाउस में मौजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा की। इस दौरान उन्होंने मुरैना कलेक्टर बी. कार्तिकेयन, एसपी आशुतोष बागरी से मुरैना के चांचुल में 60 हजार के इनामी डकैत गुड्‌डा गुर्जर के आतंक पर चर्चा करते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा हमारा दायित्व है। पूरा प्रदेश डकैत मुक्त हो चुका है। मुरैना के पहाड़गढ़ क्षेत्र के गांव चांचुल में डकैत गिरोह द्वारा आए दिन ग्रामीणों को धमकाने की सूचनाएं मिल रही हैं, यह ठीक नहीं है। डकैत गिरोह पर तत्काल सख्त एक्शन लो।

श्योपुर-मुरैना एसपी के साथ की बॉर्डर मीटिंग
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीसी में डकैत गुड्‌डा गुर्जर की गतिविधियों पर नाराजगी जाहिर करने के तत्काल बाद एडीजीपी राजेश चावला सीधे दलबल के साथ पहाड़गढ़ थाने जा पहुंचे। एडीजीपी के पहुंचने की सूचना पर मुरैना एसपी आशुतोष् बागरी, श्योपुर एसपी भी तत्काल पहाड़गढ़ पहुंचे। यहां तकरीबन 2 घंटे तक दोनों जिलों के एसपी से चर्चा करते हुए एडीजीपी ने कहा कि कुछ भी हो, डकैत गिरोह का खात्मा कीजिए।

गुड्‌डा गैंग के 10 हजार के इनामी सदस्य का मकान जेसीबी से ढहाया

सीएम की नाराजगी और एडीजीपी की बॉर्डर मीटिंग के तत्काल बाद नूराबाद व बानमोर थाने का पुलिस फोर्स जेसीबी मशीनों के साथ सीधे लोहगढ़ गांव में पहुंच, जहां 60 हजार के इनामी डकैत गुड्‌डा गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य करुआ गुर्जर (10 हजारी) का मकान बना था। पुलिस फोर्स की मौजूदगी में इनामी डकैत का पक्का मकान चंद घंटों में ही जमींदोज कर दिया गया।

मुरैना-श्योपुर एसपी को दिए हैं डकैत गिरोह के खात्मे के निर्देश

चम्बल IG राजेश चम्बल ने कहा कि पहाड़गढ़ थाने में मुरैना-श्योपुर जिलों के एसपी के साथ बॉर्डर मीटिंग ली थी। जिसमें डकैत गुड्‌डा गुर्जर को पकड़ने के लिए समन्वय बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button