ट्रैक्टर-बाइक जोरदार भिड़न्त में तीन घायल
ट्रैक्टर-बाइक जोरदार भिड़न्त में तीन घायल
(झांँसी) मऊरानीपुर गुरसरांय सड़क पर भीषण सड़क हादसा हो जाने के चलते मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की हालत बेहद नाजुक हो गई।
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार रमेश, अरविंद पुत्र पप्पू, रिंकू पुत्र देवी दयाल निवासी पाठकपुरा जो कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर मऊरानीपुर की तरफ आ रहे थे। तभी ग्राम स्यावरी के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर में मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा 108 एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी गई। तो वही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों के द्वारा घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया।
झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट