SIMGRAULI: सरई क्षेत्र पुलिस के नाकों तले चल रहा नशे का अवैध कारोबार अनजान बने थाना प्रभारी
लगातार आए दिन कई घटनाएं देखने को मिल रही है जिनमे सराबियों के द्वारा बड़े बड़े घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा
लगातार आए दिन कई घटनाएं देखने को मिल रही है जिनमे सराबियों के द्वारा बड़े बड़े घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा ऐसी ही घटना के इंतजार में बैठे सरई थाना प्रभारी लगातार क्षेत्र में हो रहे नसे के अवैध कारोबार पे अंकुश लगा पाने चौकी प्रभारी नाकाम
नशे के रसातल में जाति हुई युवा पीढ़ी
युवा देश का भविष्य है लेकिन इन्ही युवाओं को नशे को लत लगाकर देश के भविष्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़ सरई थाना अंतर्गत क्षेत्र में हो रहे लगातार नशे के कारोबारियों को संरक्षण देते थाना प्रभारी सूत्रों की माने तो यह भी चर्चा है कि हर महीने थाना में चढ़ती है चढ़ोत्री उसी चढ़ोत्री में दवा थाना प्रभारी का हाथ जिस वजह से अवैध कारोबारियों में कार्यवाही करने के वजाय दिन दूना रात चौगीनी कारोबार बढ़ने का दे रहे आशीर्वाद।
जिस वजह से थाना प्रभारी के कार्यों पे खड़े हो सवालिया निशान।
यह ख़बर भी पढ़े
ट्रक एवं आटो में जोरदार भिड़ंत, घटनास्थल पर चार की हुई मौत।।कोतवाली थाना अंतर्गत जिला मुख्यालय
SINGRAULI NEWS: उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने ज्वालामुखी माता मंदिर में की पूजा-अर्चना