दरअसल, पड़री गांव के रहने वाले पवन कोल और रानी कोल शनिवार को मकान के छत की ढलाई में मजदूरी करने गए थे लेकिन देर रात तक घर नही लौटे। घरवालों को लगा की रात में वहीं रुके होगे। रविवार की सुबह दोनों का शव रमपुरवा गांव में लोगों को पेड़ पर लटकते हुए मिला। ग्रामीणों ने जताया हत्या की आशंका गांव वालों के मुताबिक युवक-युवती एक दूसरे के साथ प्यार करते थे। लोगों का मानना है कि एक साथ दोनों आत्महत्या नहीं कर सकते हैं। मृतक युवक के शरीर पर चोट के भी निशान है, और दोनों के पैर जमीन पर थे। जिससे यह प्रतीत होता है कि आत्महत्या नहीं बल्कि किसी ने हत्या कर दोनों के शव को पेड़ पर लटका दिया। जांच के बाद होगी कार्रवाई बरगवां थाना प्रभारी आर पी सिंह का कहना है - कि शनिवार की रात युवक व युवती घर से मजदूरी करने निकले थे। जिनका शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है। दोनों के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया जाएगा। जांच रिपोर्ट के बाद आत्महत्या या हत्या के बारे में कुछ कहना सही होगा, फिलहाल जांच की जा रही है. हर खबर के लिए बने रहे इंडिया टीवी एमपी तक के साथ