Uncategorized
SINGRAULI- 2 अक्टूबर शुष्क दिवस घोषित
वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर श्री अरूण परमार ने 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर जिले के सभी देसी- विदेशी मदिरा दुकानें बंद रखने के आदेश दिए हैं।
जारी आदेश के अनुसार 2 अक्टूबर को जिले की सभी देशी विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री दुकानें पूर्णत: बंद रखने के साथ ही रेस्ताराबार एफएल-2 होटल बार एफएल 3 से मदिरा बिक्रय प्रतिबंधित करते हुये मद्यभाण्डारगार बैढ़न को बंद रखते हुये सम्पूर्ण जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है.
यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
+1
+1
+1