SINGRAULI – 8 मार्च होली के दिन हिर्रवाह गांव निवासी सुभाष शाह के साथ हुई थी मारपीट ,गंभीर हालातों में रीवा किया गया था रेफर इलाज के दौरान हुई मौत परिजनों में पसरा मातम।
इंडिया टीवी एमपी तक सिंगरौली – होली के दिन दिनांक 08/03/2023 को वैढन थाना क्षेत्र अंतर्गत हिर्रवाह गांव के निवासी सुभाष चंद्र शाह पिता लालचंद शाह उम्र 20 वर्षीय युवक के साथ गांव के लोग प्रदीप साकेत पिता छोटेलाल साकेत ,अखिलेश पिता राजकुमार साकेत , लवकुश पिता राजकुमार साकेत, बबलू पिता रामसजीवन साकेत और गणेश साकेत पिता छोटे साकेत कुल 5 आरोपियों ने मिलकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमे सुभाष का भाई बीच बचाव करने गया तो उसके साथ भी मारपीट हुई लेकिन गांव के अन्य लोगों को आता देखकर आरोपीगण मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत होने के कारण प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल ट्रामा सेन्टर से बेहतर इलाज हेतु रीवा रेफर कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार मंगलवार इलाज के दौरान सुभाष शाह की मृत्यु हो गई । इधर वैढन पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुटी हुई थी लेकिन मृत्यु की जानकारी लगते ही पुलिस के भी कान खड़े हो गए है। फिलहाल मामले की अगली कड़ी में क्या कुछ कार्यवाही होती है ये देखना बाकी है।।
अपडेट के लिए बने रहें इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क के साथ