सिंगरौली हाईवा और मोटरसाइकिल की हुई जोरदार भिड़ंत! दिनांक 5 मार्च 2023 दिन रविवार समय करीब 3:00 बजे शाम सोनभद्र उत्तर प्रदेश की घटना! संदीप कहार पिताश्री राम लल्लू कहार सिंगरौली जिला के ग्राम नौगढ़ कृष्ण बिहार रिलायंस कॉलोनी sector-d के निवासी हैं। ए अपने घर से अपने ससुराल श्री राजेंद्र कहार ग्राम कोहरवल गया था किसी कारणवश वहां से कहीं और जा रहे थे रास्ते में हाईवा खड़ा था उसी के पीछे बहुत जोरदार से भीड़ गया मौके पर ही संदीप कहार की मौत हो गई और एक आदमी बैठा हुआ था उसका भी हालत गंभीर बनी हुई है। मोटरसाइकिल का नंबर यूपी 64 ए आर 32 25 है। सिंगरौली से जिला मीडिया प्रभारी- जय कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट 6260481571