फरियादी पत्नी ही निकली पति कि हत्यारन,, लंबी जद्दोजहद के बाद कोतवाली पुलिस ने किया अंधी हत्या का राजफास,,फरियादी पत्नी ही निकली पति कि हत्यारन
फरियादी पत्नी ही निकली पति कि हत्यारन,,
लंबी जद्दोजहद के बाद कोतवाली पुलिस ने किया अंधी हत्या का राजफास,,फरियादी पत्नी ही निकली पति कि हत्यारन
भोजन में नींद की गोलियां खिलाया फिर गला घोंट हत्या के बाद गले एवं गुप्तांग को कुल्हाड़ी से काटा
“खबरों के बाद”
(बैढ़न) बीते 21 फरवरी कि सुबह कोतवाली के गोभा चौकी अंतर्गत बरदघटा गांव में मिले क्षत-विक्षत शव के मामले में कोतवाली पुलिस ने लंबी पूछताछ जांच पड़ताल के बाद घटनाक्रम का खुलासा किया है
घटना की खबर लगते ही पुलिस कप्तान वीरेंद्र सिंह का निर्देश प्राप्त कर एएसपी एसके वर्मा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस टीम ने मौके पर पंचनामा तैयार कर अंत्यपरीक्षण उपरांत मृतक वीरेंद्र गुर्जरककि पत्नी कंचनगुर्जर से पूछताछ करते हुए मोबाइल कॉल डिटेल कि जानकारी ली तथा पास पड़ोस के लोगों के जानकारी प्राप्त करते हुए मृतक कि पत्नी कंचन से कड़ाई से पूछताछ किया जहां पर आरोपी पत्नी अपनी जिल्लो भरी जिंदगी का खुलासा करते हुए घटनाक्रम कि जानकारी देते हुये अपराध स्वीकार किया
शहर कोतवाल अरुण पांडेय के नेतृत्व में किये गए इस अंधे कत्ल के संबंध में बताया कि वीरेंद्र कुमार गुर्जर के प्रताड़ना से अत्यंत परेशान थी कंचन से पैदा हुए एक नवजात का गला घोट कर वीरेंद्र ने हत्या कर दिया था तथा आए दिन कंचन से मारपीट किया करता था आरोपिया ये मानकर चल रही थी अगर वीरेंद्र को नहीं मारी तो उसकी मौत सुनिश्चित है किसी भी दिन पति वीरेंद्र उसकी हत्या कर देगा
तब संबंध में टीआई अरुण पांडेय ने बताया कि 20 फरवरी की रात में ही पति विरेंद्र के भोजन चावल दाल सब्जी में नींद कि 20 गोलियां पीस कर मिला के खिला दिया गहरी नींद में आने पर गला घोट कर जान से मार दिया तदुपरांत बिछौना कथरी में लपेटकर साइकिल से करीब आधा किलोमीटर दूर सुनसान रोड पर ले जाकर कुल्हाड़ी से उसका गर्दन एवं गुप्तांग काटा तथा रक्तरंजित कुल्हाड़ी कथरी कपड़े व गोलियों के रेफर छिपा दिया था
सीएसपी दिवस पाठक के सतत देखरेख में धारा 302,201 के तहत की गई इस कार्रवाई में नवानगर टीआई रावेंद्र द्विवेदी एसआई अखिलेश अग्निहोत्री उदय चंद करिहार विनोद सिंह एएसआई सतपाल पांडेय अप्पू सिंह अरविंद द्विवेदी म.प्र.आ. सोहगिया पटेल नंदकिशोर बागरी अतुल तिवारी जितेंद्र सेंगर आरक्षक देवेंद्र सिंह अभिमन्यु उपाध्याय शामिल रहे