Singrauli News : तो वहीं आज सवेरे बरगवां थाना के गोनार्रा इलाके में एक बोरवेल मशीन के नीचे आ जाने से एक युवक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई थी । अब यह ताजा मामला बरगवा थाना के बेटहा डाड का बताया जा रहा है। जहां दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर होने के बाद एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो दो अन्य गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज निजी चिकित्सा केंद्र में जारी है। Singrauli News : पूरा मामला सिंगरौली जिले के बरगवा थाना के बेठहा डाड गांव का है जहां nh39 में दो बाइक सवार आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में दो युवकों को गंभीर चोट आई है, एक युवक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जब इस घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो परिजनो ने घटना स्थल पर ही चक्का जाम कर दीया और इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानी पुलिस भी मौके पर पहुंची है और जांच शुरू कर दी। परिवार को समझाइस दी जा रही है फिर भी परिवार परिवारजन है कि मन नहीं रहे हैं। ये भी पढ़े ख़बर SINGRAULI NEWS: का वायरल शराबी हेडमास्टर सस्पेंड, जांच टीम से कहा- ‘मैं रोज शराब पीकर स्कूल आता हूं’- जानिए डिटेल्स में पूरा मामला मनरेगा मजदूरों के लिए जरूरी खबर, अब कोई नहीं कर पाएगा आपके साथ फर्जीवाड़ा जाने पूरी प्रक्रिया डीटेल्स में UPNEWS: कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु बढ़ोतरी को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें डीटेल्स में