अधिकारी,कर्मचारी समय पर कार्यालय आए,पोस मशीन लगाई जाए-शेख रईस

इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़ नेटवर्क – आष्टा। नगर पालिका में ड्यूटी पर अधिकारी कर्मचारियों का आने व जाने का कोई समय नियमित नहीं है। जहां सुबह लेट आते है। वही शाम को जल्दी चले जाते है। जिससे लोगो का समय पर काम नही होता है। और छोटे छोटे कार्य के लिए नगरपालिका के चक्कर लगाने पड़ते है। लोगो की समस्या को ध्यान मे रखते हुए पार्षद प्रतिनिधी शेख रईस ने एक आवेदन कलेक्टर सीहोर एवं एसडीएम आनंद रजावत को सौपते हुए मांग की कि अधिकारी कर्मचारी समय पर सुबह आए। एवं कार्यालय समाप्त समय पर ही घर जाए। इसलिए पोस मशीन लगाई जाए। ताकि लोगो का कार्य समय पर ही बगैर चक्कर लगाए । शेख रईस ने अपने आवेदन मे लिखा कि कार्यालय के ड्यूटी समय मे भी बीच बीच में गायब हो जाते है। वही जो नंबर कर्मचारीयो के है। वह अधिकांश या तो बंद आते है। या फिर वो फोन नही उठाते। शेख रईस ने एसडीएम को अवगत कराते हुए कहा कि नगर पालिका एक ऐसा विभाग है कि शहर की जनता को अपनी मूलभूत समस्याओं को लेकर शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों से अधिक जनता का काम पड़ता है।लेकिन अधिकारी कर्मचारी समय पर नगरपालिका में उपस्थित नहीं रहते हैं जिसकी वजह से नगर वासियों को अपने कार्य को लेकर असुविधा का सामना करना पड़ता है। नगरपालिका में उपस्थिति का इलेक्ट्रानिक गणक पोस मशीन लगवाई जाए और मशीन के आधार पर रजिस्टर तैयार कर अधिकारी कर्मचारियों को वेतन दिया जाए।कर्मचारियों के छुट्टी जाने या शहर में कहीं भी ड्यूटी लगने पर सूचना का नोटिस बोर्ड पर लिखा होना चाहिए या आवक जावक वाले ऑफिस में सूचना होनी चाहिए ताकि नगर वासियों को जिस अधिकारी कर्मचारी से काम है उनके नहीं मिलने पर जनता सही संतोषजनक जवाब मिल सके ताकि जनता को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। नगर पालिका में बहुत समय से कुछ रिक्त पद खाली पड़े हैं उन रिक्त पदों की भी स्थापना यथा शीघ्र की जाए ताकि जनता को असुविधा का सामना नही करना पड़े।