बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़

मध्यप्रदेष वन एवं वन्यप्राणी संघ के प्रान्ताध्यक्ष पद पर श्री दोहरे निर्विरोध निर्वाचित – इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़

मध्यप्रदेष वन एवं वन्यप्राणी संघ के प्रान्ताध्यक्ष पद पर श्री दोहरे निर्विरोध निर्वाचित – इंडिया टीवी एमपी तक न्यूज़

आष्टा। मध्यप्रदेषवन एवं वन्यप्राणी संघ के प्रान्ताध्यक्ष बुधराज भागवत के सेवनिवृत्त होने पर भोपाल में वन मंत्री विजय शाह की उपस्थिति में नये प्रान्ताध्यक्ष का सफल चुनाव का आयोजन किया गया।जिसमें सर्वसहमति से वनमण्डल सीहोर में वनरक्षक के पद पर पदस्थ कमलेष दोहरे को संघ का प्रान्ताध्यक्ष निर्विरोध चुना गया है। उक्त निर्वाचन में सीहोर जिले स जिलाध्यक्ष शैलेषकुमार सिंह अपने साथियों के साथ उपस्थित रहे एवं निर्वाचन उपरांत नये प्रान्ताध्यक्ष श्री दोहरे को पुष्पमाला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनायें दी। इस अवसर पर शैलेषकुमार सिंह, नवनीत टिमरई, ब्रजेष राठौर, विष्णुदत्त मिश्रा, अजय कोठारी, दीपेष राठौर, सुरेन्द्रकुमार शर्मा, चेतनपरिहार, अमर सिंह रावत, भूपेन्द्र उगरिया, चेतनआर्य, अमित खरे, पतिराम युवने, कैलाष मालवीय, कमलगवली, रामदास सोलंकी, अनिमेष भगोरिया, राजू गाढ़े, चंचल चंदेल, राहुल परमार, देवी सिंह भावर, विजय वर्मा, जितेन्द ्रठाकुर, देवेन्द्रनायक, सुनील कनेरिया, फैसल बर्नी आदि लोग सम्मिलित हुये

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button